पूर्व विधान परिषद सदस्य संबाजी पाटिल नहीं रहे. वे महाराष्ट्र एकीकरण समिति के नेता रहे थे.
पाटिल का निधन कर्नाटक के बेलगावी स्थित केएलई अस्पताल में हुआ.
2019-05-17 22:52:37
महाराष्ट्र एकीकरण समिति के संबाजी पाटिल का निधन
पूर्व विधान परिषद सदस्य संबाजी पाटिल नहीं रहे. वे महाराष्ट्र एकीकरण समिति के नेता रहे थे.
पाटिल का निधन कर्नाटक के बेलगावी स्थित केएलई अस्पताल में हुआ.
2019-05-17 22:46:20
अखिलेश और मायावती से भेंट करेंगे CM चंद्रबाबू नायडू
उत्तर प्रदेश के पूर्व CM अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं. 23 मई को आने वाले परिणाम से पहले विपक्षी दल एकजुटता बनाने का प्रयास करते दिख रहे हैं.
इसी कड़ी में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू शनिवार को लखनऊ का दौरा करेंगे. नायडू-अखिलेश और मायावती की भेंट के दौरान चुनाव परिणाम से सामने आने वाले भावी समीकरण और गठबंधन की रणनीति पर चर्चा हो सकती है.
नायडू ने शुक्रवार शाम दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी भेंट की है.
2019-05-17 22:42:43
लोकसभा सांसद के पास से बरामद हुआ 20 लाख रुपये कैश
तमिलनाडु में AIADMK के लोकसभा सांसद इलुमलाई के पास के 20 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं. वे अरानी संसदीय सीट से सांसद हैं और लोकसभा चुनाव-2019 में इसी सीट से उम्मीदवार भी हैं.
दिल्ली से लौट रहे इलुमलाई के पास से चेन्नई एयरपोर्ट पर एक सूटकेस जब्त किया गया. आयकर विभाग इस मामले की जांच कर रहा है.
2019-05-17 22:32:36
अंतिम शो में नहीं पहुंचे दर्शक, सिनेमा के व्यवसाय में तीसरी पीढ़ी का सफर रूका
चित्रा थियेटर के मालिक दारा मेहता का कहना है कि हमें सिर्फ 10-15 फीसदी का व्यवसाय मिल रहा था. उन्होंने कहा कि उम्मीद थी कि गुरुवार को रात 9:30 बजे के अंतिम शो में दर्शक आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
दारा मेहता ने बताया कि वे इस व्यवसाय से जुड़ी तीसरी पीढ़ी हैं. मेरे कर्मचारी भी भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं. मैंने भी कई रातें जाग कर बिताई हैं, लेकिन मैं किससे कहूं.
2019-05-17 22:21:23
मायानगरी मुंबई के चित्रा थियेटर पर लगा ताला, सबसे पुराने सिंगल स्क्रीन में से एक
बदलते दौर और तकनीक के साथ सिंगल स्क्रीन थियेटर में कम दर्शक आते हैं. हालांकि, मुंबई में सिनेमा हॉल का बंद होना थोड़ा चकित करता है.
इसी कड़ी में मुंबई के सबसे पुराने में से एक सिंगल स्क्रीन थियेटर- चित्रा पर ताला लग गया है. मालिक दारा मेहता का कहना है कि बिजनेस अच्छा नहीं होना इसका एक कारण है.
2019-05-17 22:16:32
पहले 'युविका संवाद-2019' में देशभर से पहुंचे छात्र, ISRO चीफ रहे मौजूद
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) चीफ के सिवन ने आज आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में छात्रों से संवाद किया.
देशभर की अलग-अलग संस्थाओं के छात्र 'युविका संवाद-2019' कार्यक्रम के पहले चरण में भाग लेने आंध्र प्रदेश के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में जमा हुए थे.
2019-05-17 22:12:13
शहीद सिपाही रोहित को अंतिम सलाम
सिपाही रोहित को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. लेफ्टिनेंट जनरल केजएस ढिल्लन ने सिपाही रोहित को श्रद्धांजलि दी.
2019-05-17 22:09:56
श्रीनगर में शहीद सिपाही को दी गई अंतिम विदाई
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में शहीद हुए सिपाही रोहित कुमार यादव को आज सेना ने अंतिम विदाई दी. सिपाही रोहित शोपियां के हैंद्यू गांव में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए थे.
मुठभेड़ में दो आतंकी भी मारे गए थे.
2019-05-17 21:31:26
भीमा-कोरेगांव मामले में आरोपियों को दी जाएगी फॉरेंसिक रिपोर्ट
भीमा कोरेगांव मामले में सुधीर धावले, रोना विल्सन, सुरेंद्र गाडलिंग, शोमा सेन, महेश राउत ने आज एक याचिका दायर की. इसमें उन्होंने खुद को जमानत पर छोड़े जाने की बात कही और आरोपपत्र भी अधूरा होने का दावा किया है.
इस केस में पुणे की सत्र अदालत ने आरोपियों को फॉरेंसिक रिपोर्ट दिए जाने का आदेश पारित किया है. इससे पहले सुरेंद्र गाडलिंग और अरूण फेरेरिया ने फॉरेंसिक रिपोर्ट मांगने के लिए एक याचिका दायर की थी.
2019-05-17 21:26:56
कर्नाटक में मृत मिलीं कांग्रेस नेता रेशमा, पहले JDS जिला अध्यक्ष रह चुकी हैं
कर्नाटक कांग्रेस की नेता पाडेकनुरा की मौत हो गई है. रेशमा को विजयपुरा के कोल्हार मे मृत पाया गया.
बता दें कि रेशमा पहले जनता दल (सेकुलर) की विजयपुरा इकाई में जिलाध्यक्ष के पद पर भी थीं. उनकी मौत के संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है.
2019-05-17 20:54:28
दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र पर होगा चुनाव, 15 हजार फीट से ज्यादा है ऊंचाई
19 मई को होने वाले मतदान से पहले मतदान कर्मियों की टीम हिमाचल के लाहौल-स्पीति पहुंची. यहां का ताशीगांग दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है. ये मंडी संसदीय सीट के अंतर्गत आता है.
ताशीगांग मतदान केंद्र समुद्र तल से 15256 फीट की ऊंचाई पर है.
2019-05-17 18:03:08
अंतिम चरण से पहले थमा चुनाव प्रचार
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए शुक्रवार की शाम प्रचार का शोर थम गया. बता दें, रविवार 19 मई को सातवें चरण का मतदान होना है. इससे 48 घंटे पहले प्रचार खत्म हुआ. बंगाल में हुई हिंसा के बाद गुरुवार रात 10 बजे से ही चुनाव प्रचार थम गया है.
2019-05-17 16:40:46
मोदी-शाह ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, PM ने कहा बहुमत के साथ सत्ता में लौटेंगे
50 करोड़ गरीबों की जिंदगी को ऊपर उठाया. हमने सभी चुनावों मे ं अच्छी सफलता पाई.हमने अर्थव्यवस्था को पांच सालों तक आगे रखा.
2019-05-17 16:33:17
मोदी-शाह कर रहे हैं पीसी, गिना रहे हैं सरकार की उपलब्धियां
हमारी सरकार फिर से बनने जा रही है. हर योजना को नीचे तक पहुंचाने का काम किया है. 133 योजनाओं से देश को नई जागृति मिली है. मोदी ने हर योजना पर कड़ी नजर रखी है.
2019-05-17 16:31:19
अमित शाह- इस चुनाव में जनता आगे रही है
अमित शाह- इस चुनाव में जनता आगे रही है. हम कभी भी बैकफुट पर नहीं गए, जनता के बीच जाकर हर सवाल का जवाब दिया. हमारे पक्ष में मजबूत हुआ है माहौल.
2019-05-17 16:29:23
भाजपा दफ्तर में पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह मौजूद, पीसी शुरू
भाजपा दफ्तर में पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह मौजूद, पीसी शुरू
2019-05-17 16:18:03
भाजपा दफ्तर में पीएम मोदी और अमित शाह, मीडिया से करेंगे बात
भाजपा दफ्तर में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी एक साथ रहेंगे मौजूद
2019-05-17 16:12:36
बड़े सितारों के प्रचार और इंटरव्यू पर रोक
आयोग ने आचार संहिता के प्रावधानों का हवाला देकर सभी दलों के नेताओं और उम्मीदवारों से इस अवधि में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में साक्षात्कार देने से भी रोका है.
आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि साइलेंट पीरियड में प्रचार पर रोक सुनिश्चित करने के लिये आयोग की शिकायत निवारण प्रणाली को सुचारु रखा गया है. इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति इसके उल्लंघन की शिकायत आयोग के मोबाइल एप, ऑनलाइन और पत्राचार के माध्यम से कर सकेंगे.
2019-05-17 15:58:16
साइलेंस पीरियड के लिए आयोग ने जारी किए निर्देश
चुनाव आचार संहिता के प्रावधानों के मुताबिक मतदान से पहले 48 घंटे की 'प्रचार वर्जित अवधि' (साइलेंट पीरियड) में उम्मीदवार किसी भी माध्यम से प्रचार अभियान नहीं कर सकते हैं. आयोग ने साइलेंट पीरियड में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से प्रचार को रोकने के लिए निगरानी के इंतजाम किये हैं.
2019-05-17 15:40:12
राहुल ने बीजेपी-आरएसएस को 'गोडसे लवर' बताया
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर पलटवार किया है. उन्होंने लिखा है कि आखिरकार मुझे समझ आ ही गया.
राहुल ने लिखा 'बीजेपी और आरएसएस भगवान को प्यार (God-Ke Lovers) करने वाले नहीं हैं.' उन्होंने कहा कि वे गोडसे से प्यार (God-Se Lovers) करने वाले हैं.
2019-05-17 15:29:35
साध्वी पर पीएम मोदी का बयान, कहा- नहीं माफ कर पाऊंगा
नाथूराम गोडसे पर दिए गए बयान के लिए साध्वी प्रज्ञा पर पीएम मोदी ने सख्त रूख अपनाया है. उन्होंने कहा है कि वे गांधी जी या गोडसे के बारे में दिए गए बयान के लिए लोगों को कभी माफ नहीं कर पाएंगे.
माना जा रहा है कि पीएम का ये बयान साध्वी की टिप्पणी के संदर्भ में है. हालांकि, बीजेपी के ट्वीट में प्रज्ञा के नाम का जिक्र नहीं है.
बता दें कि प्रज्ञा ठाकुर ने एक बयान में कहा था कि नाथूराम गोडसे देशभक्त हैं.
2019-05-17 15:11:22
महात्मा गांधी पर विवादित बयान: BJP ने अनिल सौमित्र को किया निलंबित
नई दिल्ली. राष्ट्रपति महात्मा गांधी पर विवादित बयान देने के मामले में एमपी बीजेपी के मीडिया संपर्क प्रमुख अनिल सौमित्र पर गाज गिरी है. पार्टी ने उन्हे प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है.
बीजेपी ने उनसे 7 दिनों में जवाब देने को कहा है.
2019-05-17 12:37:21
आखिरी चुनावी सभा में बोले पीएम मोदी, अबकी बार 300 पार
आखिरी चुनावी सभा में बोले पीएम मोदी, अबकी बार 300 पार
2019-05-17 12:31:34
पीएम मोदी की आखिरी सभा, मध्यप्रदेश के खरगोन में
लोकसभा चुनाव 2019 की अपनी आखिरी रैली को संबोधित करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर से अपनी सरकार बनने का भरोसा जताया है. वह मध्यप्रदेश के खरगोन में रैली को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि इस बार 300 से ज्यादा सीटें आएंगी. मोदी ने कहा कि मैंने प्रचार की शुरुआत यूपी के मेरठ से की थी. आखिरी सभा एमपी के खरगोन में कर रहा हूं.
पीएम ने कहा कि 19 मई को जब आप वोट डालेंगे, तो इतिहास रच रहे होंगे. आप लगातार पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने के लिए मतदान कर रहे होंगे.
2019-05-17 11:15:42
राजीव कुमार को झटका ,SC ने गिरफ्तारी से रोक हटाई
सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव को तगड़ा झटका दिया है. कोर्ट ने राजीव कुमार को गिरफ्तारी पर रोक संबंधी प्रोटेक्शन को वापस ले लिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने राजीव कुमार को अग्रिम जमानत और अन्य कानूनी उपाय खोजने के लिए लिए 7 दिन का समय दिया है. अब सात दिन के बाद सीबीआई राजीव कुमार को हिरासत में ले सकती है. राजीव कुमार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी लोगों में से एक माना जाता है.
2019-05-17 09:26:31
सूत्र: श्रीनगर, अवंतीपोरा एयरबेस पर आतंकी हमले की साजिश, हाई अलर्ट
नई दिल्ली/श्रीनगर. सरकारी श्रोत को मिले खुफिया इनपुट के अनुसार आतंकवादी श्रीनगर और अवंतीपोरा के हवाई ठिकानों पर हमले की योजना बना रहा है. इस खबर के बाद इन ठिकानों और आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. आतंकी हमले होने की जहां आशंका जताई गई है वहां सुरक्षाबलों ने चौकसी बढ़ा दी है.
पूरे खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें: श्रीनगर, अवंतीपोरा एयरबेस पर आतंकी हमले की साजिश, हाई अलर्ट
खुफिया सूत्रों ने आगाह किया है कि इन इलाकों में आतंकी हमले हो सकते हैं.
2019-05-17 09:10:10
कमल हासन बोले- प्रत्येक धर्म में आतंकवादी और चरमपंथी होते हैं
चेन्नई. त्रिची के रैली में फेंके गए पत्थरों पर कमल हासन ने बड़ा बयान दिया है. उन्हें लगता है कि प्रत्येक धर्म का अपना आतंकवादी और चरमपंथी हैं. उन्होंने इतिहास का भी हवाला दिया और कहा कि वे यह नहीं कह रहे कि वे पवित्र हैं. लेकिन सभी धर्मों में आतंकवादी और चरमपंथी होते हैं.
बता दें कि कमल हासन के नेतृत्व वाली मक्कल निधि मैयम की एक जनसभा में दो अज्ञात लोगों ने मंच पर कथित तौर पर अंडे और पत्थर फेंके जिसके कारण तनाव व्याप्त हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि देश में राजनीति की गुणवत्ता में कमी आ रही है. उन्हें खतरा महसूस नहीं हुआ.
2019-05-17 07:15:59
17-05-19: आखिरी चुनावी सभा में बोले पीएम मोदी, अबकी बार 300 पार
नई दिल्ली/चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कांग्रेस के सभी कैंडिडेट्स हारते हैं तो वह इस्तीफा दे देंगे. कैप्टन ने कहा कि सभी मंत्रियों, विधायकों के साथ वह भी पार्टी कैंडिडेट्स की हार-जीत के लिए जिम्मेदार होंगे.
सीएम अमरिन्दर सिंह बोले, अगर राज्य में लोकसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन खराब रहता है तो वह बिना कुछ सोचे इस्तीफा दे देंगे.