चुनाव आयोग ने अपने एक फैसले में कहा है कि राजस्थान के बाड़मेर में चुनावी जनसभा में मोदी की टिप्पणी आदर्श आचार संहिता (MCC) का उल्लंघन नहीं थी. बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने मोदी के खिलाफ शिकायत की थी. आयोग ने कहा है कि पीएम के भाषण में ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है जिससे MCC का उल्लंघन होता हो.
बता दें कि कल महाराष्ट्र के लातूर में दिए गए भाषण के मामले में भी पीएम मोदी को चुनाव आयोग से क्लीन चिट मिली थी.
ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट, वोट मांगने के लिए सेना का प्रयोग नहीं किया
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा था कि पहले पाक आए दिन परमाणु की धमकी दिया करता था. उन्होंने कहा था '...तो हमारे पास क्या है, हमने क्या दीवाली के लिए बचा रखे हैं.'
ये भी पढ़ें: आतंक के खात्मे के लिए BJP को वोट करें, श्रीलंका की घटना के बाद मोदी ने की अपील