हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. बाबरी विध्वंस मामला : आडवाणी-जोशी-उमा समेत सभी 32 आरोपी बरी
सीबीआई की विशेष अदालत 1992 में मुगलकालीन बाबरी मस्ज्दि ढहाए जाने के मामले पर बहुप्रतिक्षित फैसला आज सुनाएगी. इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी सहित 32 आरोपी हैं.
2. हाथरस गैंगरेप : एसआईटी का गठन, पीएम ने सीएम योगी से की बात
यूपी के हाथरस गैंगरेप पीड़िता का शव देर रात उसके गांव पहुंचा और ग्रामीणों के भारी विरोध के बीच प्रशासन ने गैंगरेप पीड़िता का अंतिम संस्कार करा दिया. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हाथरस की घटना पर जांच हेतु तीन सदस्यीय एसआईटी गठित की गई है.
3. 24 घंटे में 80,472 लोग संक्रमित, 1,179 लोगों की मौत
भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या97,497 तक पहुंच चुकी है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 80,472 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि1,179लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के एक्टिव मामले 9,40,441हो चुके हैं.
4. डीआरडीओ ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया
भारत ने विस्तारित रेंज ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. यह मिसाइल 400 किलोमीटर से अधिक दूरी पर लक्ष्य को मार सकती है.
5. पायल घोष उत्पीड़न मामला : अनुराग कश्यप को मुंबई पुलिस का समन, पेशी कल