बेतिया : बिहार के बेतिया जिले में एक युवती को उसके प्रेमी ने मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की. 70 प्रतिशत से अधिक जली युवती का प्राथमिक इलाज बेतिया गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. लेकिन गंभीर हालत देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वहीं आरोपी प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
घर में घुस कर दिया घटना को अंजाम
प्राप्त जानकारी के अनुसार नरकटियागंज में युवती को एक युवक अपने प्रेमजाल में फंसा कर उसका यौन शोषण करता रहा. जब युवती गर्भवती हो गई तो उसने शादी की बात रखी. इससे नाराज प्रेमी अपने साथियों के साथ युवती के घर में घुस और मिट्टी का तेल छिड़ककर उसे जलाने का प्रयास किया.