दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैवानियत की हद : बिहार में शादी की जिद पर गर्भवती प्रेमिका को जलाया - मिट्टी का तेल

बिहार के बेतिया जिले में एक युवती को उसके प्रेमी ने केरोसिन डालकर जलाने की कोशिश की. लगभग 70 फीसदी जल चुकी युवती का इलाज किया जा रहा है जबकि उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानें विस्तार से...

etv bharat
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Dec 10, 2019, 6:21 PM IST

Updated : Dec 10, 2019, 8:21 PM IST

बेतिया : बिहार के बेतिया जिले में एक युवती को उसके प्रेमी ने मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की. 70 प्रतिशत से अधिक जली युवती का प्राथमिक इलाज बेतिया गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. लेकिन गंभीर हालत देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वहीं आरोपी प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

घर में घुस कर दिया घटना को अंजाम
प्राप्त जानकारी के अनुसार नरकटियागंज में युवती को एक युवक अपने प्रेमजाल में फंसा कर उसका यौन शोषण करता रहा. जब युवती गर्भवती हो गई तो उसने शादी की बात रखी. इससे नाराज प्रेमी अपने साथियों के साथ युवती के घर में घुस और मिट्टी का तेल छिड़ककर उसे जलाने का प्रयास किया.

आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

इस भी पढ़ें : हैदराबाद रेप-हत्याकांड : SIT ने शुरू की पुलिस एनकाउंटर की जांच

आरोपी युवक गिरफ्तार
बेतिया एसपी निताशा गुड़िया ने बताया कि मामला नरकटियागंज का है. युवती युवक से प्रेम करती थी और एक महीने के गर्भ से थी. उसने जब शादी की बात कही तो प्रेमी ने मना कर दिया. मंगलवार को जब युवती के घर पर कोई नहीं था, तो घर में घुसकर प्रेमी ने उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Dec 10, 2019, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details