श्रीनगर : जम्मू और कश्मीर के कठुआ जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को हथियारों से लैस एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 5.10 बजे बीएसएफ के जवानों ने कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पनेसर चौकी पर एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा. ड्रोन की जांच करने पर एक अमेरिका में बनी एम-4 राइफल, दो मैगजीन, 60 राउंड गोला बारूद और सात ग्रेनेड पाए गए.
ड्रोन से भारी मात्रा में मिले हथियारों को लेकर सीमा सुरक्षा बल (जम्मू फ्रंटियर) के महानिरीक्षक एनएस जमवाल ने कहा कि ड्रोन से जिस तरह के हथियार बरामद हुए हैं, उसे देखकर लगता है कोई एक बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश की जा रही थी. उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि ड्रोन पाकिस्तान से आया था.
पुलिस ने कहा, 'हथियारों की यह खेप किसी 'अली बाबा' के लिए थी क्योंकि पेलोड में यही नाम था.'
ब्लेड से ब्लेड तक इस ड्रोन की चौड़ाई आठ फीट थी.
पुलिस ने कहा, 'ऐसा लगता है कि हमारी पनेसर सीमा चौकी के सामने की पाकिस्तानी चौकी इस ड्रोन को नियंत्रित कर रही थी.'