भुवनेश्वर : ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेडी के संस्थापक बीजू पटनायक के जीवन और उनके कार्यकाल पर आधारित पुस्तक 'डेयरडेविल डेमोक्रेट' का विमोचन किया गया. बीजू पटनायक के बेटे और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक कार्यक्रम में पुस्तक का विमोचन किया.
इस पुस्तक को कलिंग फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा तैयार किया गया है, जो अंग्रेजी में लिखी गई है. पुस्तक विमोचन समारोह में नवीन पटनायक मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. इस मौके पर कांग्रेस और भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे.
'डेयरडेविल डेमोक्रेट' पुस्तक का विमोचन समारोह ओडिशा के दो बार मुख्यमंत्री रहे बिजयानंद पटनायक उर्फ बीजू पटनायक को दूसरे विश्वयुद्ध और 1948 में कश्मीर युद्ध के दौरान बतौर पायलट किए गए साहसी कार्यों के लिए भी याद किया जाता है.
संसद में बीजू पटनायक को भारत रत्न देने की मांग
ओडिशा के गंजम जिले में पांच मार्च 1916 को जन्मे बीजू पटनायक ने राजनीति में क्रांति लाने के साथ-साथ अंग्रेजों के छक्के भी छुड़ा दिए थे. यही नहीं, उन्हें एक साहसी पायलट के तौर पर इंडोनेशिया में आज भी याद किया जाता है.