मुंबई : भगोड़े नीरव मोदी के बेटे रोहिन मोदी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में पिता की 15 पेंटिंग्स की नीलामी को चुनौती दी थी, जिसे न्यायालय ने बुधवार को खारिज कर दिया. प्रवर्तन निदेशालय ने सभी पेंटिंग्स को नीरव मोदी के घर से जब्त किया था. अब उनकी नीलामी गुरुवार को होगी.
नीरव मोदी के बेटे ने बंबई उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जब्त दुर्लभ पेंटिंग्स की नीलामी रोकने का अनुरोध करते हुए दावा किया था कि वे रोहिन ट्रस्ट की संपत्ति हैं और उसके पिता की नहीं.
रोहिन मोदी द्वारा दायर याचिका में ईडी और नीलामी गृह सैफरन आर्ट को छह मार्च को तय नीलामी को रोकने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था.
याचिका का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बी पी धर्माधिकारी और न्यायमूर्ति एन आर बोरकर की पीठ के समक्ष उल्लेख किया गया था.