दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बॉम्बे HC ने बीएमसी के नोटिस के खिलाफ सोनू सूद की याचिका की खारिज - बंबई उच्च न्यायालय

बंबई उच्च न्यायालय ने अभिनेता सोनू सूद की उस अपील को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने अपनी संपत्ति पर कथित अवैध निर्माण को लेकर बृहन्मुंबई नगर निगम के नोटिस को चुनौती दी थी.

सोनू सूद
सोनू सूद

By

Published : Jan 21, 2021, 11:54 AM IST

Updated : Jan 21, 2021, 12:47 PM IST

मुंबई : बंबई उच्च न्यायालय ने अभिनेता सोनू सूद की उस अपील और अंतरिम याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने जुहू स्थित अपनी आवासीय इमारत में कथित अवैध निर्माण को लेकर बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के नोटिस को चुनौती दी थी.

न्यायमूर्ति पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि अदालत अपील और याचिका को खारिज कर रही है.

सूद के वकील अमोघ सिंह ने बीएमसी द्वारा जारी नोटिस का पालन करने के लिए 10 सप्ताह का समय मांगा था और अदालत से अनुरोध किया था कि वह नगर निकाय को इमारत ढहाने का कदम नहीं उठाने का निर्देश दे.

अदालत ने इस अनुरोध को स्वीकार करने से इनकार कर दिया और कहा कि अभिनेता के पास ऐसा करने का पहले पर्याप्त समय था.

बीएमसी ने पिछले साल अक्टूबर में सोनू सूद को नोटिस जारी किया था. उस नोटिस को सूद ने दिसंबर 2020 में दीवानी अदालत में चुनौती दी, लेकिन अदालत ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी. इसके बाद उन्होंने बंबई उच्च न्यायालय का रुख किया था.

बीएमसी ने अपने नोटिस में आरोप लगाया था कि सूद ने छह मंजिला 'शक्ति सागर' रिहायशी इमारत में ढांचागत बदलाव कर उसे वाणिज्यिक होटल में तब्दील कर दिया.

Last Updated : Jan 21, 2021, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details