दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा: BJP और BJD उम्मीदवारों पर बम से हमला, कांग्रेस प्रत्याशी पर फायरिंग - bjd candidates injured in bomb blast

भुवनेश्वर में BJP, BJD और कांग्रेस के प्रत्याशियों पर जानलेवा हमला हुआ है. हमले के बाद घायल उम्मीदवारों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Apr 22, 2019, 11:18 AM IST

Updated : Apr 22, 2019, 2:57 PM IST

भुवनेश्वर: ओडिशा में भाजपा और बीजू जनता दल (बीजेडी) प्रत्याशियों की कार पर बम से हमला हुआ है. हमला भुवनेश्वर के झारपाड़ा में बीजद नेता और पूर्व मेयर अनंत नारायण जेना के वाहन पर किया गया.

घटनास्थल का वीडियो

वहीं, बीजेपी नेता जगन्नाथ प्रधान की कार पर भी बम फेंका गया. हमले में घायल प्रत्याशियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी पर भी फायरिंग की खबर है.

आपको बता दें कि भाजपा पार्टी कार्यालय के पास भुवनेश्वर-मध्य से बीजेपी उम्मीदवार जगन्नाथ प्रधान के वाहन पर बम फेंका गया. बीजेपी ने चुनाव अधिकारियों से मुलाकात कर जांच की मांग की है.

पढ़ें-सिक्का लेने के लिए मंदिर में मची भगदड़, सात लोगों की मौत, 10 घायल

भुवनेश्वर के झारपाड़ा में बीजद के एमएलए उम्मीदवार अनंत नारायण जेना की कार पर भी बम फेंका गया. उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसके अलावा कांग्रेस के प्रत्याशी पर रामचंद्रपुर इलाके में फायरिंग हुई. हमले में ड्राइवर घायल हो गया. जिसके बाद उनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

Last Updated : Apr 22, 2019, 2:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details