हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. आज संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
संयुक्त राष्ट्र संघ की जनरल असेंबली चल रही है. ऑनलाइन चल रही महासभा में 25 सितंबर को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भाषण दिया. इस दौरान खान ने भारत को लेकर भी टिप्पणी की. इमरान खान के भाषण के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित करने वाले हैं.
2. बिहार चुनाव में एनडीए की जीत का अनुमान : सर्वे
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो गई है. सभी पार्टियां जोर शोर से जनता के वोटों को अपने पाले में करने में जुट गई हैं. इसी बीच किए गए सर्वे में एनडीए के जीतने के अनुमान लगाए जा रहे हैं.
3. कोरोना महामारी के कारण मिजिया में आयोजित दुर्गा पूजा का वैभव पड़ा फीका
कोरोना महामारी का असर दुर्गा पूजा पर भी देखने को मिल रहा है. पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले में स्थित मिजिया गांव में परंपरागत दुर्गा पूजा की जाती है, लेकिन इस साल कोरोना वायरस के चलते इस पूजा में ज्यादा लोग शामिल नहीं हो पाएंगे.
4. देश में 59 लाख पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, एक दिन में 1,089 मौतें
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 85,362 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,089 से अधिक लोगों की मौतें भी हुई हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 59,03,933 लाख हो गई है. इनमें से 48,49,585 लोग संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं.
5. हिमाचल प्रदेश : हाथी के जोड़े ने मचाया उत्पात, लोगों में डर का माहौल