भरूच : गुजरात के भरूच जिले में दहेज स्थित एक रसायन फैक्टरी की भट्ठी में बुधवार को विस्फोट के बाद भीषण आग लग जाने से आठ कर्मियों की मौत हो गई और 50 अन्य झुलस गए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि बचाव कार्य जारी है.
चूंकि प्रभावित फैक्टरी के पास मिथेनॉल और जाइलीन रसायनों की कंपनियां हैं इसलिए प्रशासन ने एहतियात के तौर पर लुवारा और लखीगाम गांवों के करीब 4800 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है.
भरूच से करीब 42 किलोमीटर दूर दहेज विशेष आर्थिक क्षेत्र-1 में स्थित यशस्वी रसायन नामक फैक्टरी में दोपहर को इस दुर्घटना के वक्त करीब 230 कर्मी थे.
दहेज मरीन थाने के निरीक्षक विपुल गागिया ने कहा,' दहेज विशेष आर्थिक क्षेत्र -1 में स्थित इस रसायन फैक्टरी की भट्ठी में विस्फोट होने से आठ कर्मियों की जान चली गयी जबकि करीब 50 अन्य घायल हो गये.'
उन्होंने बताया कि आग बुझ जाने के बाद छह जले हुए शव मिले जबकि दो कर्मियों ने भरूच के अस्पतालों में दम तोड़ दिया.