पुणे : लद्दाख के लेह में सड़क और पुल निर्माण के दौरान 24 जून को अपनी जान गंवाने वाले नाइक डीएसवी सचिन मोरे का शव शुक्रवार शाम पुणे एयरपोर्ट पर लाया गया, जहां सेना के अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
दक्षिणी कमान की रक्षा विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यालय दक्षिण महाराष्ट्र और गोवा सब एरिया के कर्मियों ने पूर्ण सैनिक सम्मान के साथ हवाई अड्डे पर शव यात्रा निकाली.
अधिकारियों ने कहा कि महाराष्ट्र के बहादुर बेटे ने बिगड़ते मौसम के हालात में भी सड़क और पुल निर्माण के काम के दौरान राष्ट्र के लिए अपने जीवन का बलिदान दे दिया.