मोतिहारी:बेटियों की सुरक्षा को लेकर कसमें खाने वाले समाज में एक और शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. मानो यह सवाल 'यक्ष प्रश्न' बन गया हो कि बेटियां सुरक्षित कैसे रहेंगी. ताजा घटनाक्रम पूर्वी चंपारण जिला के कुंडवा चैनपुर का है. यहां एक नाबालिग के साथ गैंगरेप के बाद दबंगों ने उसकी हत्या कर दी. नाबालिग की हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए मृतका के शव को रात के अंधेरे में जला दिया. बच्ची के शव को जलाने का एक्सक्लूसिव वीडियो ईटीवी भारत के पास है, जिस वीडियो में बच्ची के शव को जलाते लोग दिख रहे हैं. जहां शव को जलाने में लगे आरोपियों के अलावा लड़की की रो रही मां और उसका पिता भी मौजूद है.
मिट्टी तेल, चीनी और नमक डालकर जलाया शव
बताया जाता है कि परिजनों को डरा धमकाकर मृत बच्ची के शव को आरोपियों ने रात में कुंडवाचैनपुर-परसा रोड में सड़क के किनारे जला दिया. बच्ची के शव को जलाने के लिए लकड़ी के अलावा मिट्टी तेल, चीनी और नमक का इस्तेमाल किया गया, ताकि कोई सबूत नहीं बचे. शव जलाने में लगे लोग आग में गैलन से मिट्टी तेल डालते दिख रहे हैं. शव जलाने के प्रमाण को छुपाने की नियत से उस स्थान को मिट्टी से ढकने का प्रयास किया गया है, लेकिन उस जगह पर कुछ जलाये जाने के सबूत स्पष्ट दिख रहे हैं. शव को जलाये जाने के दौरान एक औरत के रोने की आवाज सुनाई दे रही है, जो उसकी मां के रोने की आवाज बताई जा रही है. इस बात का जिक्र मृतका के पिता ने पुलिस को दिए अपने आवेदन में भी किया है.
घटना की जांच के लिए पहुंचे एसपी
इधर, घटना की जांच के लिए एसपी नवीन चंद्र झा रविवार को कुंडवा चैनपुर थाना पहुंचे थे. एसपी ने घटनास्थल का दौरा किया. साथ ही पुलिस अधिकारियों से घटना को लेकर कई बिंदुओं पर जानकारी ली. एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द करने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया. एसपी ने घटना में थानाध्यक्ष की भूमिका को लेकर उठ रहे सवालों के मुद्दे पर भी छानबीन की.