दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दरिंदगी की पराकाष्ठा : बिहार में नाबालिग से गैंगरेप, जलाया गया शव - nepal misdeed victitm body burnt in motihari

बिहार में मोतिहारी जिले के कुंडवा चैनपुर में एक 12 वर्षीय बच्ची के साथ गैंगरेप करके हत्या करने के बाद आरोपियों ने साक्ष्य मिटाने के लिए मृतका के शव को जला दिया. बच्ची के शव को जलाने का एक्सक्लूसिव वीडियो ईटीवी भारत के पास है.

गैंगरेप
गैंगरेप

By

Published : Feb 8, 2021, 9:38 AM IST

मोतिहारी:बेटियों की सुरक्षा को लेकर कसमें खाने वाले समाज में एक और शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. मानो यह सवाल 'यक्ष प्रश्न' बन गया हो कि बेटियां सुरक्षित कैसे रहेंगी. ताजा घटनाक्रम पूर्वी चंपारण जिला के कुंडवा चैनपुर का है. यहां एक नाबालिग के साथ गैंगरेप के बाद दबंगों ने उसकी हत्या कर दी. नाबालिग की हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए मृतका के शव को रात के अंधेरे में जला दिया. बच्ची के शव को जलाने का एक्सक्लूसिव वीडियो ईटीवी भारत के पास है, जिस वीडियो में बच्ची के शव को जलाते लोग दिख रहे हैं. जहां शव को जलाने में लगे आरोपियों के अलावा लड़की की रो रही मां और उसका पिता भी मौजूद है.

मिट्टी तेल, चीनी और नमक डालकर जलाया शव
बताया जाता है कि परिजनों को डरा धमकाकर मृत बच्ची के शव को आरोपियों ने रात में कुंडवाचैनपुर-परसा रोड में सड़क के किनारे जला दिया. बच्ची के शव को जलाने के लिए लकड़ी के अलावा मिट्टी तेल, चीनी और नमक का इस्तेमाल किया गया, ताकि कोई सबूत नहीं बचे. शव जलाने में लगे लोग आग में गैलन से मिट्टी तेल डालते दिख रहे हैं. शव जलाने के प्रमाण को छुपाने की नियत से उस स्थान को मिट्टी से ढकने का प्रयास किया गया है, लेकिन उस जगह पर कुछ जलाये जाने के सबूत स्पष्ट दिख रहे हैं. शव को जलाये जाने के दौरान एक औरत के रोने की आवाज सुनाई दे रही है, जो उसकी मां के रोने की आवाज बताई जा रही है. इस बात का जिक्र मृतका के पिता ने पुलिस को दिए अपने आवेदन में भी किया है.

बच्ची के साथ गैंगरेप के बाद जलाया गया शव

घटना की जांच के लिए पहुंचे एसपी
इधर, घटना की जांच के लिए एसपी नवीन चंद्र झा रविवार को कुंडवा चैनपुर थाना पहुंचे थे. एसपी ने घटनास्थल का दौरा किया. साथ ही पुलिस अधिकारियों से घटना को लेकर कई बिंदुओं पर जानकारी ली. एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द करने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया. एसपी ने घटना में थानाध्यक्ष की भूमिका को लेकर उठ रहे सवालों के मुद्दे पर भी छानबीन की.

थानाध्यक्ष और आरोपी के बीच बातचीत का वायरल ऑडियो

दरिंदों ने बच्ची से गैंगरेप के बाद मार डाला
जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के कुंडवा बाजार में विगत 21 जनवरी को नेपाल की रहने वाली एक 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दी गई. बच्ची की हत्या के बाद आरोपियों ने थानेदार से मिलकर मामला निपटा लिया और मृत बच्ची के परिजन को डरा धमकाकर उसके शव को जला दिया, लेकिन घटना के एक सप्ताह बाद नेपाल के रहने वाले मृत बच्ची के पिता ने सिकरहना एसडीपीओ को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया. उसके बाद मामला सामने आया. इसी बीच कुंडवा चैनपुर थानाध्यक्ष संजीव रंजन और आरोपी के बीच बच्ची के शव को ठिकाने लगाने को लेकर हो रही बातचीत वायरल हो गई, जिसके बाद एसपी ने थानाध्यक्ष संजीव रंजन को निलंबित कर दिया है और घटना की जांच को लेकर एसआईटी का गठन कर दिया है.

पढ़ें-छत्तीसगढ़ : ₹ 20 करोड़ की ठगी मामले में पूर्व सरकारी महिला कर्मचारी गिरफ्तार

नेपाल की रहने वाली थी बच्ची
बता दें कि मृतका के पिता नेपाल के रहने वाले हैं. वह कुंडवा चैनपुर बाजार में नाइट गार्ड का काम करते थे और दिन में चाय बेचकर अपने परिवार को पालते थे. मृतका के पिता कुंडवाचैनपुर में जिस मकान में रहते थे, उसी मकान मालिक और उसके पुत्र समेत 12 लोगों को इस पूरे मामले में मृतका के पिता ने आरोपित किया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

नोट-ईटीवी भारतवायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है

ABOUT THE AUTHOR

...view details