कोलकाता : पश्चिम मेदिनीपुर के दांतन के जंगल में एक भाजपा कार्यकर्ता का शव लटका मिला है. स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ताओं पर भाजपा कार्यकर्ता को मारने और फांसी देने का आरोप लगा है. मृतक भाजपा कार्यकर्ता का नाम बच्चू बेरा है. वह पिछले तीन दिनों से लापता था और आज उसका शव जंगल से बरामद किया गया.
बच्चू बेरा दांतन विधानसभा क्षेत्र के मोहनपुर ब्लॉक में शिलासाई 2 ग्राम पंचायत के निवासी थे. वह पिछले तीन दिनों से लापता थे और आज सुबह क्षेत्र के लोगों ने उसके शव को जंगल में लटका देखा. गले में गमछा (तौलिया) बंधा हुआ था. इसके अलावा कपड़ों पर खून के धब्बे थे और शरीर पर कई जगह जख्म के निशान भी थे.
स्थानीय लोगों ने मोहनपुर थाने को तुरंत सूचना दी. बाद में पुलिस ने आकर शव को कब्जे में लिया.
बच्चू बेरा कपड़ा व्यवसाय से जुड़े थे. उनके बेटे मुक्तिदा बेरा ने कहा कि उनके पिता शराब पीते थे, कुछ दिन पहले, उन्होंने तृणमूल नेता को कपड़े उधार दिए थे और जब उन्होंने तृणमूल नेता से पैसे मांगे, तो वह बहस करने लगे.
इस घटना के बाद से बेरा गायब हो गए और आज दोपहर करीब 3 बजे बच्चू बेरा का शव जंगल से बरामद किया गया.