सिलीगुड़ी. पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इलाके में स्थित भारतीय जनता पार्टी के बूथ ऑफिस में एक 42 साल के व्यक्ति के शव पाए जाने से हड़कंप मच गया है.
भाजपा बूथ कार्यालय में मिला एक व्यक्ति का शव
पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने शुरूआती जांच में इसे आत्महत्या का मामला बताया है. मृतक व्यक्ति का नाम 42 वर्षीय नित्या मंडल बताया जा रहा है.
पढ़ें:वायनाड में आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे राहुल गांधी
खबर के मुताबिक इलाके में स्थित बीजेपी पार्टी बूथ पर एक 42 साल के व्यक्ति का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
दूसरी तरफ मृतक की पत्नी ने इस घटना पर कई सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि उनके पति का किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. "वह अस्वस्थ थे. पता नहीं यह मर्डर है या सुसाइड?"