दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नेपाल से स्वदेश लाए गए आठ भारतीय पर्यटकों के शव - आठ भारतीय पर्यटकों के शव

नेपाल में मृत पाए गए केरल के आठ लोगों के शवों को केरल के लिए रवाना कर दिया गया है. बता दें कि मृत लोग नेपाल घूमने गए थे और संभवत: उनकी दम घुटने के कारण मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

bodies of Eight indians brought home
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Jan 23, 2020, 11:35 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 4:40 AM IST

काठमांडू : नेपाल में एक पर्वतीय रिजॉर्ट के एक कमरे में मृत पाए गए आठ भारतीय पर्यटकों के शव बृहस्पतिवार को केरल में उनके गृहनगर के लिए रवाना किये गये. इन पर्यटकों की मौत संभवत: दम घुटने की वजह से हुई.

भारतीय दूतावास के सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम समेत सभी प्रक्रियाएं बुधवार को पूरी कर ली गई है और एयर इंडिया के दो अलग-अलग विमानों से शवों को काठमांडू से दिल्ली भेजा गया.

प्रवीण कृष्णन नायर, उनकी पत्नी शरन्या शशि तथा उनके तीन बच्चों के शवों को तिरुवनंतपुरम ले जाया जाएगा और रंजीत कुमार अदाथोलाथ पुनाथिल, उनकी पत्नी इंदु लक्ष्मी पीथाम्बरन रागलता तथा उनके बेटे के शवों को कोझीकोड ले जाया जाएगा.

पढ़ें-नेपाल में आठ भारतीयों की मौत के मामले की जांच के लिए कमेटी का हुआ गठन

भारतीय दूतावास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'यह बेहद दुखद घटना है.'

Last Updated : Feb 18, 2020, 4:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details