काठमांडू : नेपाल में एक पर्वतीय रिजॉर्ट के एक कमरे में मृत पाए गए आठ भारतीय पर्यटकों के शव बृहस्पतिवार को केरल में उनके गृहनगर के लिए रवाना किये गये. इन पर्यटकों की मौत संभवत: दम घुटने की वजह से हुई.
भारतीय दूतावास के सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम समेत सभी प्रक्रियाएं बुधवार को पूरी कर ली गई है और एयर इंडिया के दो अलग-अलग विमानों से शवों को काठमांडू से दिल्ली भेजा गया.