हैदराबाद : तेलंगाना के सूर्यापेट जिले में एक कार के नहर में पलटने से कार में सवार छह लोग डूब गये. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.
यह हादसा शुक्रवार की रात को हुआ. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम ने सभी शव बरामद कर लिये हैं.
हैदराबाद : तेलंगाना के सूर्यापेट जिले में एक कार के नहर में पलटने से कार में सवार छह लोग डूब गये. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.
यह हादसा शुक्रवार की रात को हुआ. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम ने सभी शव बरामद कर लिये हैं.
पढ़ें:गुजरात : इमारत गिरने से मलबे में फंसे लोग, राहत एवं बचाव कार्य जारी
पुलिस अधीक्षक भास्करन ने बताया कि यह कार मुनगाला की पुलिया की रेलिंग से टकरा गई और फिसलती हुई नहर में जा गिरी.
भास्करन ने बताया कि मरने वाले सभी लोग एक निजी अस्पताल के कर्मचारी थे और वे एक विवाह समारोह से अपने घर लौट रहे थे.
उन्होंने बताया कि उनके पीछे आ रहे एक अन्य वाहन में सवार कुछ अन्य लोगों ने यह घटना देखी और पुलिस को इसकी जानकारी दी.