लखीसरायःबिहार के लखीसराय में बहती किऊल नदी में यात्रियों से भरी नाव पलटने से कई लोग डूब गए. इसमें दो यात्रियों का शव बरामद किया गया, जबकी 4 लोग अभी भी लापाता हैं. मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है. यात्रियों की तालाश जारी है.
लखीसराय में किऊल नदी में डूबी नाव. 40 से 50 नाव पर सवार
जानकारी के मुताबिक यात्रियों से भरी नाव किऊल नदी में पलट गई है. हादसे में कई लोग नदी में डूब गए हैं. बताया जा रहा है कि इसमें 40 से 50 लोग सवार थे. गोताखोरों ने दो यात्री का शव निकाला है. कई लोगों को बेहोशी की हालत में निकाला गया है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सब्जी लाने जा रहे थे ग्रामीण
बता दें कि हर दिन यहां से लोग सब्जी लाने के लिए नदी के दूसरी तरफ जाते थे. इसके बाद पास के ही बाजार में सब्जी लाकर बेचते थे. लेकिन, बुधवार की सुबह नदी में जाने के दौरान नाव पलट गई. पिपरिया प्रखंड के चननियां गांव के पास हादसे वाली जगह पर एसडीएम, एडीएम, समेत कई थानों के पुलिसकर्मी भी पहुंच गए हैं.
बचाव दल को तलाशी में जुटा
भागलपुर से एसडीआरएफ की टीम को भी लाया जा रहा है. स्थानीय गोताखोर नदी में लोगों की तलाश कर रहे हैं. स्थानीय गोताखोरों ने दो लाश को बाहर निकाला है. हादसे वाली जगह पर ग्रामीणों की भीड़ भी काफी बढ़ गई है. ग्रामीण भी बचाव दल के साथ मिलकर लोगों को निकालने की कोशिश में जुटे हुए हैं.