दुमका : मसानजोर डैम में गुरुवार को नाव पलट गई. जानकारी के मुताबिक मसालिया थाना क्षेत्र के कठलिया-चापुड़िया गांव के रहने वाले पांच लोग नाव से मसानजोर डैम पार कर रहे थे. इसी बीच तेज आंधी की वजह से अचानक नाव पलट गई, जिसमें एक व्यक्ति उसी वक्त तैरकर बाहर निकल गया जबकि चार लोगों का पता नहीं चल पाया है.
जिले के एसपी वाईएस रमेश ने ईटीवी भारत को फोन पर जानकारी दी कि नाव पर पांच लोग सवार होकर जा रहे थे. तेज आंधी की वजह से नाव पलट गई. एक व्यक्ति के बचकर निकलने की भी बात कही जा रही है जबकि चार लोगों का कोई पता नहीं चल रहा है.
बिहार : दुमका के मसानजोर डैम में नाव पलटी, एक की जान बची, चार की तलाश जारी - मसानजोर डैम में तेज आंधी में नाव पलटी
दुमका के मसानजोर डैम मे गुरुवार की देर शाम नाव पलट गई. बताया जा रहा की नाव पर पांच लोग सवार थे. इनमें एक ने कूद कर अपनी जान बचा ली जबकि चार लोगों का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. पुलिस उनकी खोजबीन में जुटी हुई है.
नाव पलट की घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
ये भी पढ़ें-गुमला: DC के ड्राइवर का बेटा बना अधिकारी, छठी JPSC परीक्षा में हासिल की सफलता
पुलिस खोजबीन में जुटी पुलिस
मुफस्सिल थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह मसानजोर डैम के किनारे स्थित कुमड़ाबाद गांव पहुंचे और उनकी टीम देर शाम तक डूबे व्यक्तियों की खोजबीन में जुटी रही, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका.