दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भोपालः गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान दो नावों के पलटने से 11 लोगों की मौत - दो नावों के पलटने से 11 लोगों की डूबने से मौत

भोपाल में बड़ा हादसा हो गया है. गणपति विसर्जन के दौरान नाव पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई है और छह लोगों को बचा लिया गय है. दो लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

घटना स्थल की तस्वीर

By

Published : Sep 13, 2019, 7:26 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 10:19 AM IST

भोपालः मध्यप्रदेश में भगवान गणेश की एक बड़ी प्रतिमा के विसर्जन के दौरान आज सुबह दो नावों के पलटने से 11 लोगों की डूबने से मौत हो गई. जबकि छह लोगों को बचा लिया गया है. दो लोगों की तलाश अभी भी जारी है.

घटनास्थल का वीडियो

भोपाल शहर के पुलिस उप महानिरीक्षक इरशाद वली ने बताया कि यह घटना छोटे तालाब के खटलापुरा घाट पर शुक्रवार तड़के करीब 4.30 बजे हुई.

उन्होंने कहा कि हादसे के वक्त वे लोग गणेश प्रतिमा को विसर्जित करने गए थे.

पढ़ें-देखें भोपाल नाव हादसे का LIVE वीडियो

वली ने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक इन दो नावों में 19 लोग सवार थे. 11 शव तालाब से निकाल लिए गए हैं. छह लोगों को सुरक्षित निकाला गया और दो लोगों की तलाश की जा रही है.

घटनास्थल का वीडियो

मारे गए लोग पिपलानी इलाके के रहने वाले थे.

एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक दो नावों पर करीब 19 लोग सवार थे. किसी ने भी लाइफ जैकेट नहीं पहन रखा था. जैसे ही प्रतिमा वाली नाव पलटी, तो उसमें सवार लोग दूसरी नाव पर कूदने लगे. लिहाजा उस नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह भी पलट गई.

एसडीआरएफ की टीम, गोताखोर और पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में लग गई.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल के खटलापुरा घाट पर गणेश विसर्जन के दौरान हुए हादसे को बेहद दुखद बताते हुए इस घटना की मेजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिये हैं.

उन्होंने कहा है कि दुःख की इस घड़ी में सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ है. उनकी हर संभव मदद की जायेगी.

उन्होंने मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि 4 लाख से बढ़ाकर 11 लाख रूपये देने के निर्देश जारी किये हैं.

उन्होंने कहा कि जांच में जिसकी भी लापरवाही सामने आयेगी, उसे बख़्शा नहीं जायेगा.

घटनास्थल पर पहुंचे प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि हादसे की जांच की जाएगी.

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख जताया और पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस हादसे में दो और लोगों के डूबने की आशंका है. उनकी तलाश जारी है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 10:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details