दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई : कुछ इलाकों से गैस लीक की शिकायतें, मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां - बीएमसी फायर ब्रिगेड

मुंबई के कुछ इलाकों में गैस लीक होने की खबर सामने आई है. दरअसल बीएसमी डिजास्टर कंट्रोल रूम को फोन आया कि कई इलाकों में गैस लीक हो रही है, जिसके बाद बीएमसी ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजीं. पढ़ें विस्तार से...

bmc gas leak
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 7, 2020, 4:04 AM IST

Updated : Jun 7, 2020, 5:53 PM IST

मुंबई : मुंबई के कुछ इलाकों में गैस लीक होने की खबर सामने आई है. दरअसल बीएसमी डिजास्टर कंट्रोल रूम को फोन आया कि कई इलाकों में गैस लीक हो रही है, जिसके बाद बीएमसी ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजीं.

जानकारी के मुताबिक घाटकोपर, पवई , चेंबूर और विख्रोली के लोनों ने बीएमसी में फोन किया और बताया कि उनके इलाकों में गैस लीक हो गई है. इसके बाद आनन फानन में इन इलाकों में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजी गईं. फिलहाल गैस लीक होने की असलियत का पता नहीं लग पाया है.

आदित्य ठाकरे का ट्वीट

बीएमसी ने बयान जारी कर बताया कि कुछ इलाकों से गैस लीक होने की शिकायतें मिलीं. घटनास्थल पर टीम पहुंच चुकी है. प्रभावित इलाके के लोगों के डरने की आवश्यक्ता नहीं है. इन इलाकों में फायर ब्रिगेड की 17 गाड़ियां मौजूद हैं.

चक्रवात निसर्ग से प्रभावित लोगों के लिए 100 करोड़ का राहत पैकेज नाकाफी: फडणवीस

वहीं राज्य सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर कहा कि गैस लीक की शिकायतों के बाद संबंधित इलाकों में फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है. किसी को भी डरने या घबराने की आवश्यक्ता नहीं है. सभी लोग घर के अंदर रहें और खिड़कियां बंद कर लें.

Last Updated : Jun 7, 2020, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details