मुंबई : बीएमसी की ओर से नोटिस मिलने के बाद कंगना रनौत ने बीएमसी के नोटिस के बाद ट्वीट किया है. कंगना ने ट्वीट कर लिखा, 'वो आज बुलडोजर लेकर नहीं आए, बल्कि कार्यालय में चल रहे रिसाव के काम को रोकने के लिए एक नोटिस चिपका दिया, दोस्तों मुझे बहुत जोखिम हो सकता है, लेकिन मुझे आप सभी से अपार प्यार और समर्थन मिल रहा है.'
मुंबई में अवैध निर्माण मामले में कंगना को बीएमसी का नोटिस - bmc notice to Kangana
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की तरफ से नोटिस दिया गया है. बीएमसी का कहना है कंगना ने अपने कार्यालय में गैरकानूनी बदलाव किए हैं और निर्माण मामले में उन्हें नोटिस दिया गया है. निगम के अधिकारियों ने नोटिस जारी कर24 घंटों के भीतर स्पष्टीकरण नहीं दिया, लेकिन यह देखना महत्वपूर्ण है कि कंगना अगले 24 घंटों में क्या भूमिका निभाएंगी.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से अभिनेता सुशांत राजपूत की मौत पर कंगना के द्वारा कई खुलासे किए जाने के बाद उनके और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच वाकयुद्ध चल रहा है. एक ओर जहां सोमवार सुबह केंद्र ने कंगना रनौत को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी.
वहीं, दोपहर को कंगना के मुंबई में प्रोडक्शन कंपनी के ऑफिस में पर मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने रेड डाली. बॉलीवुड अभिनेत्री ने खुद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है.वहीं, कंगना रनौत ने बीएमसी की इस रेड को बदले की कार्रवाई बताया है. कंगना के खिलाफ महाराष्ट्र नेताओं की बयानबाजी जारी है.