दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम : बागजान तेल के कुएं में धमाका, लगी भीषण आग - Massive fire broke out

असम के बागजान तेल के कुएं में एक बार फिर धमाका हुआ है, जिसके बाद कुएं में भीषण आग लग गई है.

बागजान गैस कुएं में फिर लगी भीषण आग
बागजान गैस कुएं में फिर लगी भीषण आग

By

Published : Jul 22, 2020, 3:05 PM IST

Updated : Jul 22, 2020, 4:38 PM IST

गुवाहाटी : असम के बागजान तेल के कुएं में एक बार फिर धमाका हुआ है, जिसके बाद कुएं में भीषण आग लग गई है. खबर के मुताबिक, तीन लोग घायल हो गए हैं.

बागजान तेल के कुएं में धमाका

घायलों को डिब्रूगढ़ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

यह विस्फोट कुएं संख्या-5 के पास हुआ है.

यह घटना उस वक्त हुई, जब बगजान में आग बुझाने का काम चल रहा था. फिलहाल ऑपरेशन को अभी रोक दिया गया है.

बागजान तेल के कुएं में धमाका

गौरतलब है कि इससे पहले यहां पर 27 मई को कुएं में ब्लास्ट हो गया था. ऑयल इंडिया लिमिटेड के कुएं के पास बड़ा विस्फोट वहां हुआ जहां गैस लीक के बाद नौ जून से आग लगी है.

Last Updated : Jul 22, 2020, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details