रोहतक :हरियाणा के रोहतक जिले में रविवार को एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान हुए हादसे में भाजपा नेताओं समेत करीब आधा दर्जन लोग झुलस गए. इस हादसे के कारण कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई.
दरअसल, रोहतक की अनाज मंडी में एक सामाजिक कार्यक्रम में 85 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का उद्घाटन होना था, जिसमें प्रसिद्ध समाजसेवी और उद्योगपति राजेश जैन, भाजपा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, रोहतक से भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा की पत्नी रीटा शर्मा और उनकी बेटी समेत कई लोग झुलस गए.
यही नहीं वहां कवरेज कर रहे कुछ पत्रकार भी आग की चपेट में आ गए. पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के सिर के काफी बाल जल गए, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने सिर पर पानी डाला.
हादसा गैस से भरे सैकड़ों गुब्बारों में आग लगने से हुआ है. गैस के गुब्बारों में आग लगते ही ब्लास्ट हो गया. हालांकि सभी लोग अब ठीक हैं.