लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी स्थित कचहरी में एक देशी बम फटने की घटना हुई है. इस घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है. इस घटना पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोला है.
बताया जा रहा है कि लखनऊ बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री संजीव लोधी की हत्या करने के लिए बम फेंका गया था. वकीलों के दो गुटों में रंजिश की बात भी सामने आ रही है. घटना में बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री संजीव लोधी व अन्य वकील घायल हुए हैं.