जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर में सेना की एक वर्कशॉप में हुए हादसे में सेना के एक हवलदार की मौत हो गई और तीन अन्य सैन्यकर्मी घायल हो गए. नगर पुलिस अधीक्षक (रांझी) धर्मेश दीक्षित ने बताया ने बताया कि हादसे में राजस्थान के रहने वाले सेना के हवलदार कालूराम गुर्जर (38) की मौत हो गई जबकि तीन अन्य सैन्यकर्मी घायल हो गए हैं.
उन्होंने बताया कि सैन्यकर्मी एक गन पर काम कर रहे थे तभी नाइट्रोजन सिलेंडर में विस्फोट हो गया. उन्होंने बताया कि घायल सैन्यकर्मियों का सेना के अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.