चेन्नई : तमिलनाडु के कडलकोर में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई. धमाका कट्टुमनारकोविल के पास कुरुंगुडी गांव में संचालित पटाखा फैक्ट्री में हुआ. पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने मृतकों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए उनके परिजन को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया.
धमाके के बाद गोदाम में अचानक आग लग जाने से 9 महिलाओं की मौत हो गई. फैक्ट्री में आग लगने के दौरान 5 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि चार महिलाओं ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.
मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा करते हुए कहा, 'धमाके में सात महिलाओं की मौत की खबर परेशान करने वाली है. मैं मृतकों के प्रति शोक और उनके परिजनों प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.'