दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 9 महिलाओं की मौत

तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से 9 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में सभी महिलाएं हैं. मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने मृतकों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए उनके परिजन को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया.

तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में धमाका
तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में धमाका

By

Published : Sep 4, 2020, 1:04 PM IST

Updated : Sep 5, 2020, 9:22 AM IST

चेन्नई : तमिलनाडु के कडलकोर में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई. धमाका कट्टुमनारकोविल के पास कुरुंगुडी गांव में संचालित पटाखा फैक्ट्री में हुआ. पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने मृतकों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए उनके परिजन को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया.

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट.

धमाके के बाद गोदाम में अचानक आग लग जाने से 9 महिलाओं की मौत हो गई. फैक्ट्री में आग लगने के दौरान 5 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि चार महिलाओं ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.

मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा करते हुए कहा, 'धमाके में सात महिलाओं की मौत की खबर परेशान करने वाली है. मैं मृतकों के प्रति शोक और उनके परिजनों प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.'

तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने शुक्रवार को पटाखा बनाने वाली फैक्टरी में हुए विस्फोट में सात महिलाओं की मौत पर शोक व्यक्त किया.

पुरोहित ने कहा कि उन्हें विस्फोट की खबर सुनकर दुख हुआ, जिसमें सात महिलाओं की मौत हुई और अन्य घायल हुए.

राजभवन की ओर से जारी बयान में राज्यपाल ने कहा, 'हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले शोक संतप्त परिवारों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. अस्पताल में भर्ती उपचाराधीन घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'

Last Updated : Sep 5, 2020, 9:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details