दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश : पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 5 लोगों की मौत - उत्तर प्रदेश में भीषण विस्फोट

उत्तर प्रदेश के शामली जिले से एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट होने की घटना सामने आई है. शुरुआती जानकारी के अनुसार विस्फोट इतना भीषण था कि फैक्ट्री के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है. राहत बचाव का कार्य जारी है.

blast-in-crackers-factory-of-shamli-in-uttar-pradesh
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Jan 31, 2020, 7:01 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 4:48 PM IST

शामली : उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया है. जानकारी के अनुसार विस्फोट इतना भीषण था कि फैक्ट्री के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत होने की बात सामने आ रही है.

हादसे के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है. राहत बचाव का कार्य जारी है. पटाखा फैक्ट्री में धमाके के कारणों का पता नहीं लग पाया है.

इसे भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल : पटाखा कारखाने में विस्फोट, पांच की मौत

फिलहाल फायर बिग्रेड और पुलिस की टीमों ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया है. बचाव अभियान के दौरान अभी तक फायर बिग्रेड और पुलिस की टीमें फैक्ट्री के मलबे से पांच शव निकाल चुकी हैं. इन शवों की अभी पहचान नही हो पाई है. बचाव अभियान अभी भी जारी है. मौके पर बड़ी संख्या में सिपाही बल और अधिकारी मौजूद हैं. पुलिस मृतकों की शिनाख्त की कोशिश कर रही है.

Last Updated : Feb 28, 2020, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details