दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में विस्फोट की अलग-अलग घटना में 10 लोग घायल - bomb blast in patna

bomb blast in patna
bomb blast in patna

By

Published : Feb 10, 2020, 9:35 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 8:12 PM IST

09:34 February 10

बिहार के पटना में एक धमाके में एक की मौत

जानकारी देते पुलिस अधिकारी

पटना/समस्तीपुर : बिहार की राजधानी पटना और समस्तीपुर जिले में अलग-अलग विस्फोट में छह बच्चों और दो महिलाओं सहित कुल 10 व्यक्ति जख्मी हो गए. 

पटना जिले के सालिमपुर अहरा में सोमवार सुबह एक घर में गैस रिसाव के कारण हुए विस्फोट में तीन बच्चे और दो महिला सहित कुल सात व्यक्ति जख्मी हो गए.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने बताया कि मामले की जांच एफएसएल और एटीएस की टीम द्वारा की जा रही है. प्रारंभिक जांच में एफएसएल और एटीएस की टीम द्वारा गैस रिसाव से विस्फोट की बात कही गई है. घटनास्थल से कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं की गई है.

वहीं मामले की जांच करने पहुंचे इलाके के सब इन्सपेक्टर श्याम नारायण सिंह ने घर पर पहले से ही बम रखे जाने की आशंका जताई. हालांकि किसने बम रखा  इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है. जांच करने पहुंची पुलिस ने आगे बताया कि बम आखिरकार कैसे फटा इसकी जांच की जा रही है. 

पुलिस अधीक्षक (नगर) डी अमरकेश ने बताया कि घायलों में एक ही परिवार के छह सदस्य और पड़ोस के घर के एक वृद्ध शामिल हैं. उक्त वृद्ध को विस्फोट के कारण क्षतिग्रस्त हुए घर की ईंट सिर पर लगी है.

इस हादसे में घायल होने वालों को इलाज के लिए पटना मेडिकल कालेज अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है.

पीएमसीएच में घायलों के इलाज के बाद चिकित्सक द्वारा बताया गया कि सभी को बर्न इंजुरी है और किसी को भी विस्फोटक के विस्फोट होने का जख्म नहीं है.

यह विस्फोट गांधी मैदान थाना अंतर्गत सालिमपुर अहरा के गली नंबर एक स्थित किराए के अर्जुन साव के मकान में हुआ जिसे बैजनाथ महतो ने किराए पर ले रखा था.

समस्तीपुर जिले के हसनपुर गांव स्थित जोकिया चौर में रविवार देर शाम हुए बम विस्फोट में तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.

हसनपुर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने सोमवार को बताया कि घायल बच्चों में अनिल रजक की 12 वर्षीय पुत्री पिंकी कुमारी, दिनेश रजक का 12 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार व कूसो महतो का 10 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार शामिल हैं. 

उन्होंने बताया कि तीनों बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्तापल रेफर कर दिया गया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है ये सभी बच्चों ने एक खेत में बकरी चराने के क्रम में वहां लावारिस हालत में पड़े दो हथगोले को खिलौना समझ कर उसकी सुतली खोलने का प्रयास किया.

हथगोलों का सुतली खोलने के दौरान दोनों हथगोले के विस्फोट कर जाने से उसकी चपेट में आकर वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

थानाध्यक्ष ने बताया कि ये हथगोले उक्त खेत में किसने छिपाकर रखे, इसको लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Feb 29, 2020, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details