गोवा (पणजी) : दक्षिण गोवा में नेत्रावली अभयारण्य में बुधवार को एक काला पैंथर (काला तेंदुआ) देखा गया. मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत ने ट्विटर पर काले पैंथर की तस्वीर साझा की. उन्होंने कहा कि गोवा के समृद्ध वन्य जीवन की एक शानदार झलक. नेत्राली वन्यजीव अभयारण्य के पाटइएम बीट में कैमरे में कैद किया गया ब्लैक पैंथर .
हमने इस संबंध में पर्यावरणविद् राजेंद्र केरकर से संपर्क किया. ब्लैक पैंथर (बाघ) देखा-जाना कोई नई बात नहीं है. वह इस अवधि में काला दिखता है. आप महादेई अभयारण्य में भी काले पैंथर भी देख सकते हैं. कभी-कभी वह पानी की तलाश में नए स्थानों पर आते रहते हैं.
केरेकर ने कहा कि कर्नाटक की काली नदी क्षेत्र में एक बाघ आरक्षित परियोजना है, जो नेत्रावली अभयारण्य के पास है. काले पैंथर उनके पास से आते हैं, वह गोवा की जैव विविधता कहते हैं.