मुंगेली:वनप्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है. बाघों की गणना के लिए जिले के अचानकमार टाइगर रिजर्व में लगाए गए ट्रैप कैमरे में ब्लैक पैंथर की तस्वीर कैद हुई है.
एनटीसीए यानी कि नेशनल टाइगर कंसर्वेशन अथॉरिटी की गाइडलाइन के अनुसार फेस फोर मानिटरिंग के तहत अचानकमार टाइगर रिजर्व के जंगल में ट्रैप कैमरे लगाए गए थे. ये गणना 1 अप्रैल से शुरु होकर 25 अप्रैल तक चली. गणना के लिए लगाए गए ट्रैप कैमरे में ब्लैक पैंथर की तस्वीर कैद हुई है. बताया जा रहा है कि तेंदुए में मेलेनिन अधिक होने से वो काले रंग का प्रतीत होता है. इसी काले रंग के तेंदुए को ब्लैक पैंथर कहा जाता है. इसके पहले वर्ष 2011-12 में भी अचानकमार टाइगर रिजर्व के छपरवा और लमनी रेंज में ब्लैक पैंथर देखा गया था.