नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के घर पर कोर कमेटी की बैठक हुई. करीब सात घंटे चली इस बैठक में चुनाव से संबंधित रणनीति और प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई.
बैठक में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, श्याम जाजू, मनोज तिवारी, दिल्ली प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर, विजय गोयल, विजेंद्र गुप्ता और अनिल जैन मौजूद रहे.
जानकारी के मुताबिक भाजपा कोर कमेटी की बैठक में कई प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई है. सूत्रों के अनुसार, भाजपा पार्टी के नेताओं ने बैठक में 70 विधानसभा सीटों में से 45 के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा की, जबकि शेष सीटों पर सोमवार को चर्चा होगी.
ये भी पढ़ें :दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: कांग्रेस के प्रदर्शन पर कीर्ति आजाद से विशेष बातचीत
बता दें कि कोर कमेटी की बैठक में प्रत्याशियों का नाम फाइनल होने के बाद इसे केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजा जाएगा.