कोलकाता : पश्चिम बंगाल के भाजपा के वरिष्ठ नेता जय प्रकाश मजूमदार पर त्रिणमूल कांग्रेस के समर्थकों द्वारा कथित तौर पर हमला करने का आरोप लगा है. जय प्रकाश पर यह हमला तब हुआ जब वह एक मतदान केंद्र पर गए हुए थे. यह घटना नदिया जिले की है.
मजूमदार पर यह हमला तब किया गया जब पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर हो रहे उपचुनाव के दौरान मतदान केंद्रों का दौरा कर रहे थे.
वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि टीएमसी समर्थकों द्वारा मजूमदार को पीटा गया और जब वह गिर गए तो उनको लातें भी मारीं.
जय प्रकाश ने इस हमले के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि चोट के घाव तो ठीक हो जाएंगे लेकिन यह घटना पश्चिम बंगाल में 'लोकतंत्र के अंत' का एक 'स्पष्ट' संकेत है.
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि टीएमसी कार्यकर्ता फर्जी मतदाता थे, जो चुनाव में धांधली करने के इरादे से इलाके में इकट्ठे हुए थे.
मजूमदार ने कहा, 'मैं इस घटना से हतोत्साहित नहीं होने वाला हूं. मैं सभी बूथों का दौरा करता रहूंगा. मैंने चुनाव आयोग से इस घटना की शिकायत की है.'
वहीं टीएमसी ने इन सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि मजूमदार पर हमला स्थानीय लोगों ने किया क्योंकि चुनावी माहौल खराब करने के लिए उनसे नाराज थे.
पढ़ें- महाराष्ट्र : देवेन्द्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री का पदभार संभाला