जम्मू : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर कथित तौर पर एक बैठक का आयोजन किया था.
भाजपा कार्यकर्ताओं पर लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन का आरोप, एफआईआर दर्ज - लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर कथित तौर पर एक बैठक का आयोजन किया. जिसके कारण भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत पार्टी के कई कार्यकर्ताओं के खिलाफ बनिहाल पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पढ़ें विस्तार से...
पुलिस ने शनिवार को बताया कि भाजपा जिला महासचिव, भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत पार्टी के कई कार्यकर्ताओं के खिलाफ बनिहाल पुलिस थाने में शुक्रवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने लागू नियमों का उल्लंघन कर गुगथाल-दूलगाम में सार्वजनिक बैठक का आयोजन किया.
जम्मू क्षेत्र में रामबन एकमात्र जिला है जो कोरोना रेड जोन में है. यहां कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 193 मामले हैं. जिनमें से अब तक 37 मरीज स्वस्थ हो गए हैं जबकि 156 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है.