कोलकाता : पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें एक भाजपा कार्यकर्ता की मौत की खबर है.
टीएमसी और भाजपा समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, एक की मौत - भाजपा कार्यकर्ता की मौत
पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प में एक भाजपा कार्यकर्ता की मौत हो गई है. इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने पुलिस वाहन का घेराव कर प्रदर्शन किया.
![टीएमसी और भाजपा समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, एक की मौत टीएमसी और भाजपा समर्थकों के बीच हिंसक झड़क](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8431493-574-8431493-1597489135131.jpg)
टीएमसी और भाजपा समर्थकों के बीच हिंसक झड़क
टीएमसी और भाजपा समर्थकों के बीच हिंसक झड़प
यह हिंसा हुगली के खानकुल में हुई. मृतक की पहचान सुदर्शन प्रमाणिक के रूप में हुई है, जो खानकुल क्षेत्र के नतीबपुर गांव का रहने वाला था.
स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में पुलिस वाहन का घेराव कर प्रदर्शन किया. वहीं, पश्चिम बंगाल भाजपा ने हिंसा की निंदा की है.
Last Updated : Aug 15, 2020, 5:05 PM IST