कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में बदमाशों ने भारतीय जनता पार्टी के एक पचास वर्षीय कार्यकर्ता पर क्रूड बम फेंक कर हत्या कर दी.लाभपुर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि दलू शेख की रात को बम से घायल होने की वजह से मौत हो गई.
उन्होंने आगे बताया कि मारा गया व्यक्ति भाजपा का कार्यकर्ता था. आगे की जांच के बाद ही मौत के पीछे के कारणों का पता चल पाएगा.
अधिकारी ने बताया कि उन्हें अभी तक घटना की औपचारिक शिकायत नहीं मिली है.