दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल में BJP कार्यकर्ता की हत्या, TMC पर आरोप

पश्चिम बंगाल में 50 वर्षीय कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. स्थानीय लोगों आरोप है कि हत्या करने वाला तृणमूल कांग्रेस का सदस्य है. पुलिस बम फेंकने वालों की तलाश में जुट गई है.

भाजपा कार्यकर्ता देलू शेख

By

Published : Aug 18, 2019, 3:28 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 10:03 AM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में बदमाशों ने भारतीय जनता पार्टी के एक पचास वर्षीय कार्यकर्ता पर क्रूड बम फेंक कर हत्या कर दी.लाभपुर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि दलू शेख की रात को बम से घायल होने की वजह से मौत हो गई.

उन्होंने आगे बताया कि मारा गया व्यक्ति भाजपा का कार्यकर्ता था. आगे की जांच के बाद ही मौत के पीछे के कारणों का पता चल पाएगा.

अधिकारी ने बताया कि उन्हें अभी तक घटना की औपचारिक शिकायत नहीं मिली है.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि शेख की हत्या करने वाले बदमाश तृणमूल कांग्रेस के सदस्य थे और उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि घटना के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

प्रदेश भाजपा के महासचिव सायंतन बसु ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के लोग उनकी पार्टी के कार्यकतार्ओं को बार-बार निशाना बना रहे हैं.

पढ़ेंःभूख हड़ताल पर बैठे पारा शिक्षकों पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां

उन्होंने आगे कहा कि ऐसा नहीं चल सकता और आरोपियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए.

Last Updated : Sep 27, 2019, 10:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details