दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : हुगली में बरामद हुआ भाजपा कार्यकर्ता का शव, टीएमसी पर हत्या का आरोप - टीएमसी पर हत्या का आरोप

पश्चिम बंगाल में एक और कथित राजनीतिक हिंसा का मामला सामने आया है. हुगली के गोगाट रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति को पेड़ से लटका हुआ पाया गया है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के द्वारा यह हत्या की गई है.

bjp worker
हुगली में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या

By

Published : Sep 13, 2020, 1:27 PM IST

Updated : Sep 13, 2020, 4:38 PM IST

कोलकाता :रविवार सुबह पश्चिम बंगाल के हुगली के गोगाट रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दावा किया है कि वह व्यक्ति पार्टी का कार्यकर्ता था. भाजपा ने आरोप लगाया कि उस व्यक्ति की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) द्वारा हत्या की गई है.

स्थानीय लोगों के अनुसार, गणेश रॉय शनिवार शाम से ही अपने घर से गायब थे और रविवार सुबह उनका शव स्टेशन के पास एक पेड़ से लटका मिला.

हुगली में मिला भाजपा कार्यकर्ता का शव

पढ़ें: नीट परीक्षा से पहले तमिलनाडु में तीन परीक्षार्थियों ने की आत्महत्या

बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष का दावा है कि रॉय एक भाजपा कार्यकर्ता थे. घोष ने आरोप लगाया कि गणेश रॉय की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने हत्या की है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस ने इस आरोप का खंडन किया.

वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Last Updated : Sep 13, 2020, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details