दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा विस चुनाव : भाजपा के वोट प्रतिशत में आई 22 फीसदी की कमी - bjp faced lower vote margins during haryana election

हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के मत प्रतिशत में 22 फीसदी की कमी देखने को मिली है. गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में सीएम मनोहर लाल खट्टर और अनिल विज के अलावा अन्य सभी कैबिनेट मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष तक को पराजय सहनी पड़ी है.

हरियाणा में भाजपा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

By

Published : Oct 24, 2019, 10:24 PM IST

नई दिल्ली : हरियाणा विधानसभा चुनाव के गुरुवार को आए परिणाम में सत्ताधारी दल भाजपा का मत प्रतिशत 22 प्रतिशत गिर गया है. गौरतलब है कि अप्रैल-मई में हुए लोकसभा चुनाव में सभी दस सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी और उसे 58 प्रतिशत मत मिले थे.

मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली सरकार के कई मंत्री चुनाव हार गये हैं. 'अबकी बार 75 पार’ का नारा देने वाली भाजपा 90 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत के 46 के आंकड़े से दूर है. निर्वाचन आयोग के मुताबिक भगवा पार्टी ने 40 सीटों पर जीत हासिल की है.

भारतीय जनता पार्टी ने 2014 के विधानसभा चुनाव में 47 सीटें जीती थीं. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध ताजा सूचना के अनुसार भाजपा को 36.3 प्रतिशत मत मिले हैं. इसके विपरीत इस विधानसभा चुनाव में पिछले चुनाव से अच्छा प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस को लोकसभा चुनाव के आसपास ही मत प्रतिशत मिला है.

कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में 28.42 प्रतिशत मत मिला था, जबकि इस विधानसभा चुनाव में उसे कुल मतदान का 28.2 प्रतिशत मिला है.

पढ़ें - हरियाणा चुनाव परिणाम : कांग्रेस बोली - यह बीजेपी की नैतिक हार

लोकसभा चुनाव के नतीजे के अनुसार भाजपा 79 विधानसभा क्षेत्रों में आगे चल रही थी वहीं अब 40 सीटों पर सिमट गयी है.

वहीं दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव के परिणामों में कांग्रेस जहाँ केवल 10 सीटों पर आगे थी, अबकी उसे 31 सीटों पर विजय मिली है. जननायक जनता पार्टी (जजपा) लोकसभा चुनाव के नतीजे के अनुसार केवल एक सीट पर आगे दिख रही थी, लेकिन विस चुनाव में उसे बम्पर सफलता मिली और उसने 10 सीटें हासिल कर लीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details