नई दिल्ली: भाजपा ने हिंदी पट्टी राज्यों और गुजरात के अलावा अन्य कई राज्यों में अपनी जीत का डंका बजा दिया है. पार्टी अपने अकेले दम पर 300 पार कर गई है. इन्हें देखकर लग रहा है कि पार्टी 2014 के मुकाबले ज्यादा सीटें हासिल कर अपनी जीत दर्ज करवा सकती है.
गौरतलब है कि 2014 में भाजपा ने 282 सीटें हासिल की थी. आइये आपको बताते हैं कि 2019 में कहां-कहां भाजपा की जीत का डंका बजा और कहां भाजपा पिछड़ गई.
बात की जाए पश्चिम बंगाल की, तो यहां भाजपा ने सफलता हासिल की है. पार्टी नौ सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि 2014 में भाजपा के खाते में सिर्फ दो सीटें आई थी. हालांकि यूपी में पार्टी को कुछ सीटें कम होने का भी दुख झेलना पड़ेगा.
ओडिशा में बीजेपी ने छह सीटों पर बढ़त बनाई है, जबकि कर्नाटक में पार्टी ने 21 सीटों पर कमल खिलाया है. बता दें, बिहार में पार्टी ने 17 सीटों पर चुनाव लड़ा था और लगभग सभी सीटों को भाजपा ने अपनी झोली में बटोर लिया है. इसके साथ ही पार्टी ने महाराष्ट्र की 48 सीटों में से 23 पर जीत हासिल करती नजर आ रही है.