दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJP पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी : आदित्य शंकर प्रसाद - रविशंकर प्रसाद के बेटे आदित्य शंकर

आदित्य शंकर प्रसाद ने कहा कि वे पटना साहेब से शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे अपने पिता रविशंकर प्रसाद का आम कार्यकर्ता की तरह समर्थन कर रहे हैं.

आदित्य शंकर प्रसाद

By

Published : Apr 6, 2019, 8:36 PM IST

Updated : Apr 6, 2019, 9:12 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की कानून समिति के राष्ट्रीय सह-प्रभारी और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के बेटे आदित्य शंकर प्रसाद ने कहा कि बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

कानून समिति के सह प्रभारी आदित्य ने कहा कि कम से कम 51 कानूनी सहायता केंद्र देश भर में काम कर रहे हैं जो संबंधित मुद्दों की देखभाल करते हैं.

आदित्य ने कहा, 'पीएम मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे और भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.'

उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के पास मोदी रोको को छोड़कर कोई वास्तविक एजेंडा नहीं है.

आदित्य शंकर प्रसाद से बातचीत.

बता दें, आदित्य के पिता रविशंकर प्रसाद बीजेपी के बागी सांसद और कांग्रेस में शामिल होने वाले शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ पटना साहेब से चुनाव लड़ रहे हैं.

अपने पिता का समर्थन कर रहे आदित्य ने कहा कि वह पार्टी के एक आम कार्यकर्ता के रूप में बने रहना चाहते हैं. आदित्य सुप्रीम कोर्ट में कानून का अभ्यास कर रहे हैं.

आदित्य ने कहा, '50 से अधिक योजनाओं के साथ नरेंद्र मोदी ने समाज के सभी वर्गों के लोगों के उत्थान की कोशिश की.'

Last Updated : Apr 6, 2019, 9:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details