दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमित शाह बिहार में करेंगे डिजिटल रैली, गिनाएंगे बीजेपी की उपलब्धियों - उपलब्धियों को गिनाने कार्यक्रम

केंद्र में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले साल की उपलब्धियों को गिनाने के लिए देशभर में भाजपा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में अगले हफ्ते अमित शाह बिहार में डिजिटल रैली का आयोजन कर सकते हैं.

center campaign
डिजिटल रैली

By

Published : Jun 3, 2020, 12:57 AM IST

नई दिल्ली : केंद्र में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले साल की उपलब्धियों को गिनाने की तैयारी सभी राज्यों में शुरू हो गई हैं. इसकी शुरुआत दिल्ली से की गई. हालांकि इस कार्यक्रम के फौरन बाद दिल्ली में प्रदेश स्तर पर बदलाव हुए मगर यह कार्यक्रम पहले से निश्चित किए गए थे. अगले हफ्ते बिहार में ऐसे ही कार्यक्रम की योजना है .बताया जा रहा है कि डिजिटल रैली के माध्यम से गृह मंत्री अमित शाह बिहार के लोगों को संबोधित कर सकते हैं.

मोदी सरकार के पहले साल की उपलब्धियों को पहुंचाने के लिए दिल्ली भाजपा ने सभी 200 मंडलों को निर्देश दिया है. इसके लिए सोशल मीडिया, प्रेस कॉन्फ्रेंस और पुस्तिकाओं का सहारा लेने को कहा गया है. इसकी शुरुआत मंगलवार को दिल्ली भाजपा की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके की गई. वहीं अलग-अलग राज्यों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने-अपने राज्यों में मुख्यमंत्री भाजपा का संदेश पत्र घर-घर पहुंचाएं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को भी कहा गया है.

इसी क्रम में अगले हफ्ते अमित शाह बिहार में डिजिटल रैली की भी शुरुआत करेंगे. इस कार्यक्रम के माध्यम से पार्टी एक तरह से बिहार में चुनावी प्रचार की भी शुरुआत करेगी. पार्टी, छोटे किसानों, प्रवासी मजदूरों, स्ट्रीट वेंडर्स, रेहड़ी पटरी वाले अत्यंत छोटे व्यापारी, आदिवासियों, मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए राहत कार्यों और उनके पुनरुत्थान व्यवस्था के कार्यक्रम चलाए जाने की तैयारी भी कर रही है.

पार्टी के कार्यकर्ताओं को इस बात के लिए निर्देशित किया जा रहा है कि वह लोगों के बीच जाकर पार्टी की उपलब्धियों को गिनाए जिनमें मोदी के दूसरे कार्यकाल में पांच अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 और धारा 35 ए हटाया जाना, मोदी कार्यकाल में राम मंदिर के निर्माण की शुरुआत, एससी एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, तीन तलाक पर कानून बनाना और शरणार्थियों के लिए नागरिकता संशोधन कानून को कार्यान्वित किया जाना, इन तमाम बातों को लेकर पार्टी पूरे दमखम के साथ अलग-अलग राज्यों में डिजिटल रैलियों करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details