दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा पूरे देश में आयोजित करेगी 'रन फॉर यूनिटी', सभी सांसदों को निर्देश - राज्यसभा सांसद

बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को निर्देशित किया है कि 31 तारीख यानी सरदार पटेल की जयंती पर वे अपने लोकसभा क्षेत्र में मौजूद रहें. साथ में राज्यसभा सांसद भी अपने-अपने राज्य में रहेंगे, जहां वे रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. केन्द्र सरकार पिछले चार वर्षों से 31 अक्टूबर को एकता दिवस के रूप में मना रही है. जानें विस्तार से...

रन फॉर यूनिटी

By

Published : Oct 31, 2019, 12:08 AM IST

नई दिल्ली : 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के अंतर्गत होने वाले 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम में भाजपा भी शामिल होगी. दरअसल सरदार पटेल की 144वीं जयंती के अवसर पर भाजपा ने पूरे देश में अपने प्रतिनिधियों को 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है.

दरअसल बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को निर्देशित किया है कि 31 तारीख यानी सरदार पटेल की जयंती पर सभी अपने लोकसभा क्षेत्र में मौजूद रहें. साथ में राज्यसभा सांसद भी अपने-अपने राज्य में रहेंगे, जहां वे 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

भाजपा पूरे देश में आयोजित करेगी 'रन फॉर यूनिटी'.

बता दें कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' यानी सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे. वही अमित शाह दिल्ली में एक सामूहिक कार्यक्रम और दौड़ के आयोजन में शामिल होंगे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजेपी ने निर्देश दिया है कि जिन निर्वाचन क्षेत्रों में सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति नहीं है, वहां सांसद जल्द से जल्द पटेल की मूर्ति निर्माण कराने में भी जुटें. वहीं दिल्ली में कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. शाह दिल्ली में रन फॉर यूनिटी का आगाज करेंगे.

इसे भी पढे़ं - सरदार पटेल की 144वीं जयंती पर विविध कार्यक्रमों में भाग लेंगे प्रधानमंत्री

दरअसल, सरकार पिछले पांच वर्षों से 31 अक्टूबर को एकता दिवस के रूप में मनाती आ रही है. सभी राज्य सरकारों को यह निर्देश दिया गया है कि अपने राज्य में धूमधाम से पटेल जयंती मनाएं.

मोदी बुधवार की ही रात अहमदाबाद एयरपोर्ट से गांधीनगर राजभवन पहुंचे, जहां रात्रि विश्राम के बाद वह गुरुवार की सुबह 6:30 बजे गांधीनगर से हेलीकॉप्टर से केवड़िया पहुंचेंगे. वहां सरदार पटेल के जन्मदिन पर स्टैचू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.

वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी रन फॉर यूनिटी के लिए मंत्रियों को अधिकारिक निर्देश जारी किया है. वैसे देखा जाए तो इस जयंती के माध्यम से भाजपा कहीं ना कहीं शक्ति प्रदर्शन की कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details