नई दिल्ली : 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के अंतर्गत होने वाले 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम में भाजपा भी शामिल होगी. दरअसल सरदार पटेल की 144वीं जयंती के अवसर पर भाजपा ने पूरे देश में अपने प्रतिनिधियों को 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है.
दरअसल बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को निर्देशित किया है कि 31 तारीख यानी सरदार पटेल की जयंती पर सभी अपने लोकसभा क्षेत्र में मौजूद रहें. साथ में राज्यसभा सांसद भी अपने-अपने राज्य में रहेंगे, जहां वे 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
बता दें कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' यानी सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे. वही अमित शाह दिल्ली में एक सामूहिक कार्यक्रम और दौड़ के आयोजन में शामिल होंगे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजेपी ने निर्देश दिया है कि जिन निर्वाचन क्षेत्रों में सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति नहीं है, वहां सांसद जल्द से जल्द पटेल की मूर्ति निर्माण कराने में भी जुटें. वहीं दिल्ली में कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. शाह दिल्ली में रन फॉर यूनिटी का आगाज करेंगे.