मुंबई : महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर मचे घमासान के बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि शिव सेना को मुख्यमंत्री पद देने के लिए भाजपा सहमत होगी.
अठावले ने कहा 'मुझे नहीं लगता कि भाजपा अपनी सहयोगी शिवसेना को मुख्यमंत्री पद देने के लिए सहमत होगी, लेकिन डिप्टी सीएम का पद शिवसेना को 5 साल के लिए दिया जा सकता है. मुझे लगता है कि शिवसेना को आदित्य ठाकरे को डिप्टी सीएम और देवेंद्र फडणवीस को सीएम के रूप स्वीकार करना चाहिए.'
अठावले ने आगे कहा कि भाजपा और शिवसेना जल्द ही इस मामले को निबटाकर सरकार बनाएगीं. उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि राज्य में भाजपा ने सबसे अधिक सीटें जीतीं हैं, इसलिए मुख्यमंत्री पद पर पहला हक उनका है.