नई दिल्ली: भाजपा ने अपने पार्टी प्रदेश अध्यक्षों को पत्र लिखा है. इस पत्र में पार्टी ने प्रधानमंत्री को मिले उपहारों के ऑक्शन में शामिल होने का निर्देश दिया है. साथ ही इससे आने वाले फंड को नमामि गंगे और कई सामाजिक परियोजना में इस्तेमाल करने का भी संदेश दिया है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए भाजपा प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने कहा है कि जब पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब भी पीएम खुद को मिलने वाले उपहारों की नीलामी किया करते थे. उन्होंने बताया कि मोदी उपहारों से मिलने वाली रकम को गरीबों में बांट दिया करते थे.