दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमेरिका में PM मोदी को मिले उपहारों की होगी नीलामी - नमामि गंगे

अमेरिका में हाउडी कार्यक्रम में भाग लेने हयूस्टन पहुंचे पीएम मोदी को उनके समर्थकों ने अलग-अलग उपहार भेंट किए. इन उपहारों की प्रदर्शनी लगाकर उनकी नीलामी की जाएगी. भाजपा ने कहा कि नीलामी से इकठ्ठा होने वाली रकम को सामाजिक परियोजना में खर्च किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

ईटीवी भारत से बात करते सुदेश वर्मा

By

Published : Sep 23, 2019, 9:59 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 6:28 PM IST

नई दिल्ली: भाजपा ने अपने पार्टी प्रदेश अध्यक्षों को पत्र लिखा है. इस पत्र में पार्टी ने प्रधानमंत्री को मिले उपहारों के ऑक्शन में शामिल होने का निर्देश दिया है. साथ ही इससे आने वाले फंड को नमामि गंगे और कई सामाजिक परियोजना में इस्तेमाल करने का भी संदेश दिया है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए भाजपा प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने कहा है कि जब पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब भी पीएम खुद को मिलने वाले उपहारों की नीलामी किया करते थे. उन्होंने बताया कि मोदी उपहारों से मिलने वाली रकम को गरीबों में बांट दिया करते थे.

ईटीवी भारत से बात करते सुदेश वर्मा

उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया को उन्होंने पीएम बनने के बाद भी जारी रखा. पार्टी ने कहा कि मोदी को मिलने वाले उपहारों की नीलामी से जो रकम मिलेगी, उसे अच्छे कार्यों में लगाया जाएगा.

पढ़ें- मोदी ने दुनिया को पाकिस्तान की हैसियत दिखा दी है : भाजपा

बता दें कि हाउडी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मोदी अमेरिका के हयूस्टन पहुंचे हैं. इस दौरान पीएम मोदी को उनके समर्थकों ने अलग-अलग तरह के उपहार भेंट किए हैं.

Last Updated : Oct 1, 2019, 6:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details