नई दिल्ली :पंजाब में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने सोमवार को कहा कि 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में सभी 117 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ने के लिए युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
चुघ ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा पंजाब के 10 जिलों में 19 नवंबर को एक साथ पार्टी दफ्तरों का वर्चुअली उद्घाटन किया जाएगा. भाजपा इन दफ्तरों के माध्यम से अपने सभी कार्यकर्ताओं, समर्थकों से सम्पर्क साधने और मोदी सरकार की 160 से अधिक जनहितैषी योजनाओं से लाभान्वित पंजाब के प्रत्येक वोटर से सम्पर्क स्थापित करेगी.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सम्पर्क अभियान के तहत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पंजाब में तीन दिन का प्रवास शीघ्र करने वाले हैं.