दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी के जन्मदिन को 'सेवा सप्ताह' की तरह मनाएगी भाजपा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी ने सेवा सप्ताह मनाने का एलान किया है. जिसके तहत पार्टी नेताओं और पार्टी कार्यकर्ता लोगों की सेवा करेंगे.

प्रेस वार्ता करते अरुण सिंह

By

Published : Sep 12, 2019, 5:26 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 8:56 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी सेवा सप्ताह मनाएगी ,जो 14 सितंबर से 20 सितंबर तक मनाया जाएगा. इस दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 14 सितंबर के 9 एम्स जाकर मरीजों के बीच फल वितरित करेंगे.

सेवा सप्ताह के दौरान पार्टी के अलग-अलग सांसद केंद्रीय मंत्री यहां तक कि ब्लाक प्रमुख भी अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों की सेवा करेंगे.

इस बात की जानकारी भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी.

अरुण सिंह ने कहा कि पार्टी के नेता अलग-अलग जगहों पर जाकर लोगों से विकलांगों के लिए और उनकी संस्थाओं के लिए दान देने को भी प्रोत्साहित करेंगे.

प्रेस वार्ता करते अरुण सिंह

इसके अलावा जगह जगह रक्तदान शिविर भी लगाए जाएंगे.

पढ़ें- PM मोदी ने झारखंड से की सौगातों की बौछार, कई योजनाओं की शुरुआत

साथ ही सेवा सप्ताह के दौरान बीजेपी रक्तदान शिविर स्वास्थ्य जांच निशुल्क चिकित्सा और स्वच्छता अभियान भी चला आएगी यह हर जिला और हर ब्लाक में सेवा सप्ताह मनाया जाएगा.

भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक गरीब परिवार से आते हैं इसलिए उनके जन्मदिन को पार्टी सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी और उनके जीवन से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाएगी.

Last Updated : Sep 30, 2019, 8:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details