दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शिवसेना को पहले अपने बारे में सोचना चाहिए, वह क्या कर रही है : विजय सोनकर - विजय सोनकर

भाजपा के प्रवक्ता ने शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा कि उसे महाराष्ट्र सरकार से एनसीपी और कांग्रेस को बाहर कर देना चाहिए, क्योंकि दोनों ही पार्टियां सरकार के साथ अच्छे से काम नहीं कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

etv bharat
विजय सोनकर

By

Published : Jan 25, 2020, 7:20 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 9:44 AM IST

नई दिल्ली : शिवसेना ने अपने मुखपत्र में कहा था कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के आए मुस्लिमों को देश से बाहर किया जाए. उसके इस बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ विजय सोनकर शास्त्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पहले शिवसेना को सोचना चाहिए कि वह क्या कर रही है और तब दूसरों के बारे में उसे बयानबाजी करनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और कांग्रेस से साथ शिवसेना सरकार चला रही है, यह सब भ्रष्ट पार्टियां हैं.

शिवसेना के बयान पर विजय सोनकर की प्रतिक्रिया.

सोनकर ने कहा कि शिवसेना को एनसीपी,कांग्रेस को महाराष्ट्र सरकार से बाहर फेंक देना चाहिए. यह दोनों पार्टियां सरकार अच्छे से चलने नहीं दे रही हैं. एनसीपी और कांग्रेस निर्लज्जता की सीमा के पार जाकर शिवसेना के साथ सरकार बनाई है, और वह इसके माध्यम से महाराष्ट्र को लूटने का काम कर रही हैं. शिवसेना मंथन करें की वह कहां गलती कर रही है.

बता दें शिवसेना के मुखपत्र सामना में पाकिस्तानी और बांग्लादेशी मुसलमान घुसपैठियों के खिलाफ में आवाज बुलंद की गई है.

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि देश में घुसे पाकिस्तानी और बांग्लादेशी मुसलमानों को बाहर निकालना चाहिए. शिवसेना का बयान उस समय सामने आया है, जब नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है.

पढ़ें :बांग्लादेश-पाक से भारत आए मुस्लिमों पर शिवसेना का विवादित बयान

महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना की सहयोगी दल कांग्रेस और एनसीपी भी सीएए, एनआरसी का लगातार विरोध कर रहे हैं. इन दोनों मुद्दे पर शिवसेना अपने सहयोगी दलों से अलग पक्ष रख रही है.

Last Updated : Feb 18, 2020, 9:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details