दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'जय श्री राम' से नहीं दिक्कत, BJP धर्म और राजनीति को मिला रही : ममता

बंगाल में जय श्री राम के नारे लगाने पर भड़की हिंसा के बाद भाजपा ने आरोप लगाया कि ममता सरकार को जय श्री राम के नारे लगाने पर आपत्ति है. हालांकि ममता बनर्जी ने इन आरोपों पर सफाई दी है. जानें क्या कुछ कहा ममता ने...

ममता बनर्जी

By

Published : Jun 2, 2019, 8:51 PM IST

Updated : Jun 2, 2019, 10:08 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में 'जय श्री राम' के नारे लगाने के बाद हुई हिंसा पर विवाद बढ़ गया है. विवाद के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सफाई देते हुए कहा कि जय श्री राम के नारे से कोई आपत्ति नहीं है. ममता ने आरोप लगाया कि भाजपा बार-बार 'जय श्री राम' का इस्तेमाल कर धर्म को राजनीति में मिला रही है.

उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, 'जय सिया राम, जय रामजी की, राम नाम सत्य है आदि के धार्मिक और सामाजिक निहितार्थ हैं. लेकिन भाजपा धार्मिक नारे जय श्री राम को अपनी पार्टी के नारे के तौर पर गलत तरीके से इस्तेमाल कर धर्म को राजनीति से मिला रही है.'

उन्होंने कहा कि उन्हें किसी खास नारे के किसी रैली या पार्टी के कार्यक्रम में इस्तेमाल किये जाने पर कोई आपत्ति नहीं है. 'हम दूसरों पर...इस धार्मिक नारे के जबरन प्रवर्तन का सम्मान नहीं करते.'

पढ़ें-बंगाल में 'जय श्रीराम' के नारे लगाने पर फिर भड़की हिंसा, 3 घायल

तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि नफरत की विचारधारा के प्रचार-प्रसार का प्रयास किया जा रहा है, जिसका विरोध किया जाना चाहिए.

पढ़ें-ममता को 10 लाख 'जय श्रीराम' पोस्टकार्ड भेजेंगे : भाजपा

बनर्जी ने कहा, 'हिंसा और तोड़फोड़ के जरिये नफरत की विचारधारा को जानबूझ कर बेचने का प्रयास किया जा रहा है जिसका निश्चित रूप से विरोध किया जाना चाहिए है.'

Last Updated : Jun 2, 2019, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details