दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टीएमसी पर बीजेपी का आरोप, हार के डर से हिंसा पर उतारू - bjp says tmc did booth capturing

पश्चिम बंगाल में अंतिम चरण हिंसा कराने के आरोप लगातार बीजेपी टीएमसी पर लगा रही है. साथी ही इन बूथों पर फिर से मतदान कराने की मांग कर रही है.

डिजाइन फोटो.

By

Published : May 20, 2019, 11:02 AM IST

कोलकाता: बीजेपी ने रविवार को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में तृणमूल कांग्रेस पर हिंसा करने का आरोप लगाते हुए कई बूथों पर फिर से मतदान कराने की मांग की.

पश्चिम बंगाल में नौ सीटों के लिए रविवार को हुए मतदान में 72 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय ने कहा, 'डायमंड हार्बर, उत्तरी कोलकाता, दक्षिणी कोलकाता, जाधवपुर, बसीरहाट, मथुरापुर और जॉयनगर में काफी हिंसा हुई है. तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने ज्यादातर बूथों पर वोट नहीं डालने दिया. हम कई बूथों पर पुन: मतदान चाहते हैं.'

बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'तृणमूल कांग्रेस को हार का डर है, इसलिए वह हिंसा पर उतारू है.'

तृकां द्वारा बीजेपी पर हिंसा का आरोप लगाए जाने पर पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, 'हार देखते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता अपना आपा खो बैठे हैं. यहां स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए केन्द्रीय बल मौजूद हैं. अगर उन्हें जीत का इतना भरोसा है तो तृणमूल कांग्रेस के गुंडे लोगों को वोट देने से क्यों रोक रहे थे?'

ABOUT THE AUTHOR

...view details