दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चुनाव आयोग पहुंची BJP, सीएम योगी के प्रचार पर पाबंदी के आदेश पर दोबारा विचार करने की रखी मांग - bjp

भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज चुनाव आयोग पहुंची. प्रतिनिधिमंडल ने आयोग से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर 72 घंटे तक चुनाव प्रचार पर लगाए गए पाबंदी पर फिर से विचार करने का निवेदन किया.

योगी आदित्यनाथ (यूपी के मुख्यमंत्री)

By

Published : Apr 17, 2019, 12:12 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक प्रतिनिधि मंडल आज चुनाव आयोग पहुंचा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर 72 घंटे तक चुनाव प्रचार पर पाबंदी के आदेश पर दोबारा विचार करने का निवेदन किया और कहा कि यह हमारा अधिकार है कि हम किसी पार्टी को पलटकर अपना जवाब दें.

बीजेपी प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मुलाकात की.

भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल में पार्टी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी, जनरल वीके सिंह और जगत प्रकाश नड्डा शामिल थे. जेपी नड्डा ने बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा दिए गये भाषण की निंदा करते हुए कहा कि 7 तारीख को बसपा सुप्रीमो मायावती ने देश के मुसलमानों से एक साथ एकत्र होकर वोट की अपील की थी और उन्होंने चुनाव आयोग के कैंपेन को सांप्रदायिक मोड़ देने का प्रयास किया था. जेपी नड्डा ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कहा था कि यदि उन्हें अली पर विश्वास है तो हमें बजरंगबली पर विश्वास है, यह उन्होंने अपने विश्वास के बारे में कहा लेकिन उसके बारे में उन्होंने जनता से कोई अपील नहीं की. नड्डा ने कहा कि इसलिए हमने चुनाव आयोग के सामने स्पष्ट कहा कि योगी आदित्यनाथ ने कहीं भी किसी भी समाज को प्रभावित करने के लिए नहीं बल्कि अपनी आस्था को बताने के लिए कहा था.

नड्डा ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से टीवी पर दिखाए जा रहे कांग्रेस के एक प्रचार की भी शिकायत की है और उसे बंद करवाने की मांग की है क्योंकि वह आचार संहिता का उल्लंघन करता है.

छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग द्वारा चुनाव के लिए की गई अपील के प्रचार पर आपत्ति जताते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से मांग की है आयोग इस प्रचार को हटा दें। उन्होंने कि 'आपका भविष्य आपके हाथ में है' प्रचार, कांग्रेस को वोट देने की तरफ इशारा करता हुआ लगता है क्योंकि 'हाथ' उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह है। इसलिए हमने चुनाव आयोग से यह मांग की है वह इस हटा दे क्योंकि इस तरह का पोस्टर यदि हर मतदान बूथ पर लगेगा तो मतदाता इससे भ्रमित होगा.

जेपी नड्डा ने कहा कि हमने पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव में हराने के लिए मुसलमानों से एकजुट होकर वोट करने की अपील को लेकर भी शिकायत की और इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details