नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक प्रतिनिधि मंडल आज चुनाव आयोग पहुंचा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर 72 घंटे तक चुनाव प्रचार पर पाबंदी के आदेश पर दोबारा विचार करने का निवेदन किया और कहा कि यह हमारा अधिकार है कि हम किसी पार्टी को पलटकर अपना जवाब दें.
भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल में पार्टी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी, जनरल वीके सिंह और जगत प्रकाश नड्डा शामिल थे. जेपी नड्डा ने बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा दिए गये भाषण की निंदा करते हुए कहा कि 7 तारीख को बसपा सुप्रीमो मायावती ने देश के मुसलमानों से एक साथ एकत्र होकर वोट की अपील की थी और उन्होंने चुनाव आयोग के कैंपेन को सांप्रदायिक मोड़ देने का प्रयास किया था. जेपी नड्डा ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कहा था कि यदि उन्हें अली पर विश्वास है तो हमें बजरंगबली पर विश्वास है, यह उन्होंने अपने विश्वास के बारे में कहा लेकिन उसके बारे में उन्होंने जनता से कोई अपील नहीं की. नड्डा ने कहा कि इसलिए हमने चुनाव आयोग के सामने स्पष्ट कहा कि योगी आदित्यनाथ ने कहीं भी किसी भी समाज को प्रभावित करने के लिए नहीं बल्कि अपनी आस्था को बताने के लिए कहा था.